फायर सर्विस जवानों को दी श्रद्धांजलि
अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत फायर सर्विस के वाहनों और कार्मिकों की रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहीद फायर सर्विस जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह के दौरान, फायर सर्विस...

अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत फायर सर्विस के वाहनों, कार्मिकों की रैली को प्रचार-प्रसार के लिए हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया गया। इससे पूर्व आगजनी की घटनाओं में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देकर शहीद होने वाले दिवंगत फायर सर्विस जवानों को याद करते हुए पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला ने कहा कि 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह के दौरान आगजनी की घटनाओं की रोकथाम, बचाव के संबंध में फायर सर्विस कार्मिकों को व्यासायिक, औद्योगिक संस्थानों, फैक्ट्रियों, होटलों, अस्पतालों, स्कूलों आदि में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। एएसपी ने बताया कि इस दौरान ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम के लिए भी जागरूक किया जाएगा। कहा कि फायर सर्विस को किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही अविलंब फायर उपकरणों के घटना स्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।