Garhwal Commissioner Directs Preparations for Char Dham Yatra by April 25 25 अप्रैल तक यात्रा की तैयारियां हो पूरी:आयुक्त, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsGarhwal Commissioner Directs Preparations for Char Dham Yatra by April 25

25 अप्रैल तक यात्रा की तैयारियां हो पूरी:आयुक्त

आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे ने विकास भवन में चार धाम यात्रा की सफल तैयारी के लिए 25 अप्रैल तक सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जल, सड़क सुधार, वनाग्नि रोकथाम और अन्य विकास योजनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीWed, 23 April 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
25 अप्रैल तक यात्रा की तैयारियां हो पूरी:आयुक्त

आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे ने विकास भवन में अफसरों को बैठक में चार धाम यात्रा को सफल व सुखद बनाने के लिए 25 अप्रैल तक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने चारधाम यात्रा, वनाग्नि, पेयजल, सड़क सुधारीकरण, सीएम हेल्प लाइन सहित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के बाद कमिश्नर ने स्टेट हाइवे पर चल रहे डामरीकरण व पैच वर्क के कर्यो की गुणवत्ता का भी जायजा लिया। बैठक में आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि चारधाम यात्रा को देखते हुए यात्रा मार्ग के सभी वाटर प्वांइट को चालू रखने, सार्वजनिक शौचालयों को साथ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। कहा कि 31 मई तक तक हर हाल में सड़कों को गढ्ढा मुक्त किया जाए। उन्होने जिलाधिकारी गढ़वाल को जिले के ग्रामीण मोटर मार्गो की स्थिति को लेकर एक सर्वे कराकर रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा कि वनाग्नि को रोकने के लिए विभागीय समंवय व जन-सहभागिता जरूरी है। उन्होंने वनाग्नि की रोकथाम को लेकर जिला स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को भी सराहा। गर्मियों में पेयजल समस्या से निपटने को लेकर आयुक्त ने जल संस्थान व जल निगम के अफसरों को पम्पिंग की समयावधि को बढ़ाने के साथ-साथ आवश्यकता पड़ने पर टैंकर के माध्यम पेयजल की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद आयुक्त ने स्टेट हाईवे 31 पर पौड़ी-देवप्रयाग के बीच किलोमीटर 17 पर सड़क खुदवार डामरीकरण व द्वारीधार गोशाला के पास पैच वर्क की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होने लोनिवि के अफसरों को डामरीकरण का कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर करने को कहा। बैठक में डीएम डा. आशीष चौहान, एसएसपी लोकेश्वर सिंह, सीडीओ गिरीश गुणवंत, एसडीएम दीपक रामचंद्र शेट आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।