साक्षी को डाक विभाग की लेखन प्रतियोगिता में प्रदेश पहला स्थान
पिथौरागढ़ की साक्षी पांडे ने डाक विभाग की लेखन प्रतियोगिता में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 25 हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता हर साल अक्टूबर में होती है और इस बार...

पिथौरागढ़, संवाददाता। डाक विभाग की लेखन प्रतियोगिता में सीमांत की साक्षी पांडे को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। सोमवार को प्रधान डाकघर कार्यालय में हुए एक कार्यक्रम के दौरान डाक अधीक्षक हरीश चंद्र उपाध्याय ने दया सागर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली नौवीं की छात्रा साक्षी को पुरस्कार स्वरूप 25हजार का चेक देकर सम्मानित किया। डाक विभाग के मुकेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिवर्ष अक्तूबर माह के दौरान विभाग ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करता है। यह प्रतियोगिता दो वर्ग 18 साल से कम आयु और 18 साल से ऊपर आयुवर्ग में होती है। इस वर्ष राज्य भर में 22 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। यहां सहायक अधीक्षक प्रकाश राम, पोस्टमास्टर राम सिंह बोरा, राहुल बोरा, मयंक पांडे, मनोज पुनेठा, प्रवीण त्रिरुवा, चन्द्र शेखर वर्ना, भुवन जोशी, गीतिका चलाल, मोनिका शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।