Public Anger Over Closure of Community Toilet in Pithoragarh चंडाक मार्ग में सामुदायिक शौचालय बंद होने से रोष, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsPublic Anger Over Closure of Community Toilet in Pithoragarh

चंडाक मार्ग में सामुदायिक शौचालय बंद होने से रोष

पिथौरागढ़ में चंडाक मार्ग पर स्थित सामुदायिक शौचालय बंद होने से जनता में रोष है। नगर निगम द्वारा लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए शौचालय को एक सप्ताह से ताला लगा हुआ है, जिससे पर्यटकों को परेशानी हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sun, 27 April 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
चंडाक मार्ग में सामुदायिक शौचालय बंद होने से रोष

पिथौरागढ़। नगर के चंडाक मार्ग स्थित सामुदायिक शौचालय बंद होने से आमजन में रोष व्याप्त है। रविवार को सोशियल वेलफेलयर सोसायटी के सुनील वर्मा ने कहा कि नगर निगम ने सैर सपाटे में जाने वाले लोगों की सहलूयित के लिए चंडाक मार्ग में गैस गोदाम के समीप लाखों रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालय बनाया है। पूर्व तक सुबह और शाम के समय शौचालय को नियमित रूप से खोला जा रहा था, लेकिन करीब एक सप्ताह से सामुदायिक शौचालय में ताला लटका हुआ है। इससे घुमने जाने वाले लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। कहा कि नगर निगम को जानकारी देने के बाद भी कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है। वर्मा ने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर समस्या दूर करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।