टनकपुर-जौलजीबी हाईवे पर पोकलैंड खराब होने से 6 घंटे फंसे रहे वाहन
मंगलवार को सड़क चौड़ीकरण के कार्य पर लगी पोकलैंड मशीन जौलजीबी-टनकपुर एनएच पर यहां ड्योड़ा चकद्वारी के समीप खराब होने गई।जिससे सुबह 11 बजे से वाहन
अस्कोट, संवाददाता। टनकपुर-जौलजीबी हाईवे पर 6 घंटे से अधिक समय तक निर्माण कार्य के दौरान पोकलैंड मशीन के बीच सड़क पर खराब हो जाने से 6 घंटे से अधिक समय तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। इससे लंबी दूरी के यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। मंगलवार को सड़क चौड़ीकरण के कार्य पर लगी पोकलैंड मशीन जौलजीबी-टनकपुर हाईवे पर ड्योड़ा चकद्वारी के समीप खराब हो गई। इस कारण सुबह 11 बजे से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। लोगों को पैदल आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ा। इस हाईवे के बंद हो जाने से चीन सीमा के समीप के भारतीय इलाकों तक होने वाली वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। इससे लंबी दूरी के यात्रियों को सर्वाधिक दिक्कत का सामना करना पड़ा।
सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। काम करते समय पोकलैंड का प्रेशर पाइप फटने से मशीन वहीं पर फंस गई। पिथौरागढ़ से मैकेनिक मौके पर पहुंचा है। शाम तक सड़क आवाजाही के लिए खुल जाएगी।
- चंदन कोहली, कनिष्ठ अभियंता पीएमजीएसवाई, अस्कोट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।