Father Drowns in Kosi River While Saving Son Body Recovered After Hours of Search बेटे को बचाने के प्रयास में कोसी में डूबे व्यक्ति की मौत, Ramnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar NewsFather Drowns in Kosi River While Saving Son Body Recovered After Hours of Search

बेटे को बचाने के प्रयास में कोसी में डूबे व्यक्ति की मौत

रामनगर में बेटे को बचाने के प्रयास में एक व्यक्ति कोसी नदी में डूब गया। 45 वर्षीय खीमराम अपने बेटे के उपचार के लिए आए थे। बेटे के बहने पर पिता ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन खुद भंवर में फंस गए। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरTue, 13 May 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
बेटे को बचाने के प्रयास में कोसी में डूबे व्यक्ति की मौत

रामनगर। बेटे को बचाने के प्रयास में कोसी नदी में डूबे व्यक्ति का मंगलवार को शव बरामद कर लिया गया है। दमकल और एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे कड़ी मेहनत के बाद शव को बरामद किया। दमकल प्रभारी उमेश परगाई ने बताया कि देघाट निवासी 45 वर्षीय खीमराम पुत्र दीवानी राम का भाई ढिकुली स्थित एक रिजॉर्ट में कार्यरत है। बीते रविवार खीमराम अपने बेटे प्रियांशु के उपचार के लिए रामनगर आए थे और अपने भाई के रिजॉर्ट में पहुंचे थे। सोमवार को कोसी नदी में नहाने के दौरान उनका बेटा बहने लगा। अपने बेटे को बचाने के प्रयास में वह भंवर में फंस गए।

पिता को डूबता देख बेटे ने शोर मचाकर लोगों की जानकारी दी। दमकल और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया। मंगलवार को शव बरामद कर लिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।