Uttarakhand Board Toppers Honored at Saraswati Vidya Mandir Ceremony हर दिन को खुद से बेहतर बनाएं: प्रो. मीनू , Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsUttarakhand Board Toppers Honored at Saraswati Vidya Mandir Ceremony

हर दिन को खुद से बेहतर बनाएं: प्रो. मीनू

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तराखंड बोर्ड के मेधावियों को सम्मानित किया गया। 23 छात्रों को 93 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो....

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषThu, 15 May 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
हर दिन को खुद से बेहतर बनाएं: प्रो. मीनू

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास-विकास में गुरुवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्तराखंड बोर्ड के मेधावियों को सम्मानित किया गया। बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 23 मेधावियों को कुल 93 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए। समारोह का शुभारंभ एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि विद्या मंदिर के अध्यापक संस्कार अनुशासन के साथ साथ एक अच्छा नागरिक भी तैयार करते हैं। कहा कि छात्रों के मेधावी बनने के पीछे उनके अभिभावक एवं अध्यापकों की तपस्या होती है। जो बच्चे किसी भी कारण सफलता के शिखर को छू नहीं पाए हैं, उन्हें भी निराश नहीं होना है।

बल्कि ओर अधिक मेहनत करनी चाहिए। हर दिन नया अवसर है। इसे खुद से बेहतर बनाएं। कार्यक्रम अध्यक्ष नत्थीलाल बंगवाल ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में बालिकाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जो गर्व की बात है। विद्यालय संरक्षक इंजीनियर अनिल कुमार मित्तल ने सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रबन्धक प्रो. गौरव वार्ष्णेय ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, उसके लिए पल पल मेहनत ओर अनुशासित रहने की आवश्यकता होती है। प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने बताया कि छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ ही एक कुशल नागरिक के संस्कार देना हमारी प्राथमिकता है। कार्यक्रम में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को सम्मानित किया गया। इंटर के आयुष रावत को प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहने पर ग्यारह हजार रूपए, गौरी रतूड़ी को 17वां स्थान प्राप्त करने पर दस हजार, बंशिका भट्ट को 21वां स्थान प्राप्त करने पर नौ हजार के चेक दिए गए। अन्य 8 विद्यार्थियों हर्षिता डोभाल, सोनाली नेगी, देवांश भट्ट, आशना सकलानी, तनुज राणा, रंजीत कुमार वर्मा, हर्षित पुरोहित, सांभवी को दो-दो हजार के चेक दिए गए। हाईस्कूल की मेरिट में 20 वें स्थान पर रहे लोकेश पंत को दस हजार, गौरव तिवारी को दस हजार, 25 वां स्थान प्राप्त करने पर अभिनव राणा को नौ हजार एवं अन्य 9 छात्र छात्राओं शिवम नेगी, विमल सिंह, सत्यम राणा, शिवम पाल, अंशिका शर्मा, हिमानी श्रीवाल, लक्ष्मी रावत, शिवांश, लक्की शर्मा को दो- दो हजार के चेक वितरित किए गए और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। मौके पर नरेन्द्र खुराना, आचार्य पंकज मिश्रा, पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय बडोनी, राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी के निदेशक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, पूर्व प्रधानाचार्य समर बहादुर चौहान, हेमंत गुप्ता, नवल कपूर, डॉ. गिरीश मिश्रा, मीरा रतूड़ी, अशोक पांडेय, मंजू बडोला, मदन लाल वालिया, राजेश कोठियाल, कुलदीप टंडन, दीपा पंत, मंजू जोशी, यशोदा भारद्वाज, सतीश चौहान, रामगोपाल रतूड़ी, कर्णपाल बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।