विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास
कलियर। विधानसभा कलियर रहमतपुर गांव में राज्य योजना से बनने वाली आंतरिक सड़कों का शिलान्यास विधायक फुरकान अहमद ने फीता काटकर किया।

विधानसभा कलियर रहमतपुर गांव में राज्य योजना से बनने वाली आंतरिक सड़कों का शिलान्यास विधायक फुरकान अहमद ने फीता काटकर किया। विधायक फुरकान अहमद ने बताया कि मेन रोड से रहमतपुर गांव में जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी थी। आने जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। स्थानीय निवासियों ने इस सड़क को बनाने की मांग की थी। राज्य योजना से 57 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया है। कहा कि कुछ नई सड़कें मंजूर हो चुकी हैं। जल्द ही उनको भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हर गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा हैं।
इस मौके पर हाजी सईद हसन, नसीम प्रधान, इकबाल ,फरीद ,शाहजाद, बबलू ऐजाज ,साजिद, मांगेराम, डॉक्टर पूरण, महबूब, गफ्फार, दिलशाद, फुरकान, अब्बास, अनवार, नईम, मेहरबान, मुन्फैत, शेर अली,इरफान, अखलाक, असलम, सलमान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।