Attempted Arson Woman Charged for Setting Mother and Son on Fire in Rudrapur मां-बेटे को जान से मारने की कोशिश में केस दर्ज, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsAttempted Arson Woman Charged for Setting Mother and Son on Fire in Rudrapur

मां-बेटे को जान से मारने की कोशिश में केस दर्ज

रुद्रपुर में एक महिला ने मां-बेटे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उन्हें जलाने की कोशिश की। घटना 12 मार्च को हुई जब डोला रानी और उसका बेटा आदित्य स्कूटी पर जा रहे थे। आरोपी अर्चना खेत्रपाल ने उन पर माचिस की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 15 March 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
मां-बेटे को जान से मारने की कोशिश में केस दर्ज

रुद्रपुर, संवाददाता। मां-बेटे पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में खेड़ा के इंद्रा कॉलोनी गली नंबर-4 निवासी हरीश खेड़ा ने बताया कि 12 मार्च की दोपहर उनकी पत्नी डोला रानी और पुत्र आदित्य खेड़ा स्कूटी से भूरारानी स्थित कोचिंग सेंटर की ओर जा रहे थे। तभी शारदा नगर निवासी अर्चना खेत्रपाल पत्नी अमित खेत्रपाल ने आदर्श कॉलोनी के पास उनकी पत्नी और बेटे के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। आरोप है कि इसके बाद उनकी ओर माचिस की जलती तीली फेंककर जान से मारने की कोशिश की। उनकी पत्नी और बेटे ने किसी तरह अपना बचाव किया। वहीं हाथापाई के दौरान पत्नी का मंगलसूत्र टूट गया। इस दौरान मोहल्ले व आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया। बताया कि घटना के कुछ घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन कुछ समय बाद उसे छोड़ दिया। बताया कि अर्चना उनकी दूर की रिश्तेदार है। तीन साल पहले तक वह अपने परिवार के साथ खेड़ा में ही रहती थी। कहा कि आरोपी और उनके परिवार से कोई रंजिश भी नहीं है। रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला से पूछताछ की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।