Cabinet Minister Saurabh Bahuguna Inaugurates Dr B R Ambedkar Building Worth 75 25 Lakhs in Sitarganj बाबा भीमराव आंबेडकर चौक के नाम से जाना जायेगा नकुलिया चौराहा, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsCabinet Minister Saurabh Bahuguna Inaugurates Dr B R Ambedkar Building Worth 75 25 Lakhs in Sitarganj

बाबा भीमराव आंबेडकर चौक के नाम से जाना जायेगा नकुलिया चौराहा

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आंबेडकर विद्यालय परिसर में 75.25 लाख की लागत से बने डॉ़ बीआर आंबेडकर भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने नकुलिया चौक का नाम बाबा भीमराव आंबेडकर चौराहा करने की घोषणा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 14 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
बाबा भीमराव आंबेडकर चौक के नाम से जाना जायेगा नकुलिया चौराहा

सितारगंज, संवाददाता। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आंबेडकर विद्यालय परिसर में 75.25 लाख की लागत से बने डॉ़ बीआर आंबेडकर भवन का सोमवार को लोकार्पण किया। उन्होंने भवन की स्वीकृति देने के लिए सीएम धामी का आभार जताया। मंत्री बहुगुणा ने नकुलिया चौक का नाम बाबा भीमराव आंबेडकर चौराहा करने की घोषणा की। इससे पहले मंत्री बहुगुणा ने अमरिया चौक पर तिरंगा स्थापित कर उसका नाम बदलकर तिरंगा चौक किया है। आंबेडकर जयंती पर सोमवार को हुए कार्यक्रम में मंत्री बहुगुणा ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। मंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर राष्ट्र नेता थे। डॉ़ आंबेडकर सर्वसमाज की बात करते थे। उन्होंने शिक्षित होने, मातृशक्ति को सशक्त करने की बात कही। संविधान रचने में देश को अटूट व एकत्रित किया। सभी को बराबरी का अधिकार दिया। छुआछूत से देश को आजादी दिलायी। पिछले वर्ष डॉ़ आंबेडकर के शौर्य के अनुरूप कांस्य की प्रतिमा स्थापित करायी। तब सामुदायिक भवन निर्माण का आश्वासन दिया था। समाज के लोगों के लिए भवन निर्माण बनकर तैयार हो गया है। आश्वस्त किया कि आदर्श आंबेडकर विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाया जाएगा। परिसर का सौंदर्यीकरण का कार्य जारी रहेगा। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद, पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश सनवाल, भीष्मनारायण सिंह, चंडी प्रसाद, इकबाल सिंह भुल्लर, भीष्मनारायण, सूरज नारायण, रामकुमार, गज्जन सिंह, रामाशंकर, गोरखनाथ, बलदेव सिंह, बलवीर सिह, राकेश त्यागी,जया जोशी, आदेश ठाकुर, गोपाल बिष्ट, सतीश उपाध्याय मौजूद रहे। इससे पहले मण्डी परिसर से विशाल जुलूस निकाला गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।