क्षेत्र के आंदोलनकारियों के वाहनों को टोल फ्री करने का एसडीएम ने दिया निर्देश
खटीमा। एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने खटीमा क्षेत्र के राज्य आंदोलनकारियों के वाहन को बानूसा टोल पर टोल फ्री करने के लिए पत्र जारी कर निर्देशित किया है। विगत

खटीमा। एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने खटीमा क्षेत्र के राज्य आंदोलनकारियों के वाहन को बानूसा टोल पर टोल फ्री करने के लिए पत्र जारी किया है। विगत दिवस उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संगठन ने उप जिलाधिकारी से मिलकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को एनएच 125 बानूसा टोल प्लाजा पर टोल मुक्त करने के संबंध में अनुरोध किया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित को निर्देशित कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी बिष्ट से मिलने वालों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश तिवारी, प्रदेश महासचिव आलोक गोयल, प्रदेश प्रवक्ता भगवान जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश चंद्र कॉलोनी आदि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।