girl friendship obscene photo blackmail young man played dirty game social media लड़की से दोस्ती नहीं हुई तो शुरू हुआ ब्लैकमेल, युवक ने सोशल मीडिया पर खेला डर्टी खेल, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़girl friendship obscene photo blackmail young man played dirty game social media

लड़की से दोस्ती नहीं हुई तो शुरू हुआ ब्लैकमेल, युवक ने सोशल मीडिया पर खेला डर्टी खेल

इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि शिमला बाईपास रोड इलाके की रहने वाली 27 वर्षीय युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। कहा कि उसकी अश्लील फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Wed, 17 July 2024 12:26 PM
share Share
Follow Us on
लड़की से दोस्ती नहीं हुई तो शुरू हुआ ब्लैकमेल, युवक ने सोशल मीडिया पर खेला डर्टी खेल

एक लड़की को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसकी अश्लील फोटो बनाकर उसके जरिए ब्लैकमेल किया गया। आरोपियों ने फोटो वायरल करने का डर दिखाते हुए दो लाख रुपये की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

अश्लील फोटो बनाने और ब्लैकमेल करने के आरोप लगाते हुए एक लड़की ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन  में तहरीर दी। तहरीर वहां से पटेलनगर थाने भेजी गई। पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि शिमला बाईपास रोड इलाके की रहने वाली 27 वर्षीय युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती ने कहा कि फेसबुक एकाउंट पर बीते 18 जून को अश्लील मैसेज और पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो भेजी गई।

मैसेज अमित बाबा नाम के यूजर से आया। इसके बाद पीड़िता को व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आए। उसमें कुछ फोटो भेजी गई। यह फोटो पीड़िता और उसके दोस्त की एडिट कर आपत्तिजनक स्थिति में बनाई गई थी।

इन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए डिलीट करने के नाम दो लाख रुपये मांगे गए। पीड़िता ने रकम नहीं दी। इसके बाद कई अनजान नंबरों से फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए कॉल की गई। पीड़िता ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी।

वहां से इस मामले को रिपोर्ट किया गया। इंस्पेक्टर केके लुंठी ने बताया कि मामले में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना था कि आरोपी युवक को जल्द ही गिफ्तार कर लिया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।