Self Proclaimed Time Traveller viral video claims Alien Invasion Civil War big fish 'एलियन आएगा और 12 हजार लोगों को उठा ले जाएगा', खुद को समय यात्री बताने वाला का दावा, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Self Proclaimed Time Traveller viral video claims Alien Invasion Civil War big fish

'एलियन आएगा और 12 हजार लोगों को उठा ले जाएगा', खुद को समय यात्री बताने वाला का दावा

  • थॉम्पसन ने दावा किया कि वह भविष्य की यात्रा कर चुका है। उसने कहा कि 6 अप्रैल को 24 किलोमीटर चौड़ा और 1046 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला बवंडर आएगा, जो यूएस के ओक्लाहोमा को तबाह कर देगा।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 12:09 PM
share Share
Follow Us on
'एलियन आएगा और 12 हजार लोगों को उठा ले जाएगा', खुद को समय यात्री बताने वाला का दावा

खुद को समय यात्री बताने वाले शख्स ने साल 2025 के लिए कुछ चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं। इसे लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है। एल्विस थॉम्पसन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने 5 तारीखों का जिक्र किया है। उनका मानना है कि इन खास दिनों पर बड़ी विनाशकारी घटनाएं होंगी। उनके दावे का यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है। साथ ही, इस पर ढेर सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। उसकी भविष्यवाणियों में ओक्लाहोमा में विनाशकारी बवंडर, अमेरिका में गृहयुद्ध, विशाल समुद्री जीव की खोज, चैंपियन नाम के एलियन का आगमन और यूएस में बड़े तूफान से तबाही शामिल है।

ये भी पढ़ें:बर्फीले पहाड़ पर 10 दिन तक फंसा रहा लड़का, टूथपेस्ट के सहारे बचाई जान;VIRAL
ये भी पढ़ें:चीन के फेस्टिवल में बेकाबू हुआ AI रोबोट, भीड़ पर कर दिया हमला; डरा देगा VIDEO

वायरल वीडियो में थॉम्पसन ने दावा किया कि वह भविष्य की यात्रा कर चुका है। उसने कहा कि 6 अप्रैल को 24 किलोमीटर चौड़ा और 1046 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला बवंडर आएगा, जो यूएस के ओक्लाहोमा को तबाह कर देगा। उसने भविष्यवाणी की कि 27 मई को अमेरिका में दूसरा गृहयुद्ध छिड़ने वाला है। इसके चलते टेक्सास अलग होगा और परमाणु हथियारों को लेकर वैश्विक संघर्ष शुरू होगा। आखिरकार अमेरिका खंडहर में बदल जाएगा। थॉम्पसन ने कहा, '1 सितंबर को चैंपियन नामक एलियन धरती पर आएगा। वह 12000 मनुष्यों को अपनी सुरक्षा के लिए दूसरे ग्रह पर लेकर चला जाएगा।' उसने पृथ्वी को नुकसान पहुंचाने वाले दुश्मन एलियन के बारे में भी चेतावनी दी।

'व्हेल से 6 गुना बड़ा समुद्री जीव की खोज'

एल्विस थॉम्पसन ने भविष्यवाणी की कि 19 सितंबर को बड़ा सा तूफान अमेरिका के पूर्वी तट को तबाह कर देगा। उसने दावा किया कि 3 नवंबर को प्रशांत महासागर में एक विशाल समुद्री जीव की खोज होगी, जो नीली व्हेल से 6 गुना बड़ा है और जिसका नाम सिरीन क्राउन है। इंटरनेट यूजर्स की ओर से थॉम्पसन की भविष्यवाणियों पर संशय जाहिर किया गया है। एक व्यक्ति ने मजाक में कहा कि इस स्वयंभू समय यात्री को भविष्य में जाकर अगले हफ्ते की लॉटरी नंबर ले आने चाहिए थे। दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं इस वीडियो को सेव कर रहा हूं और अगर इनमें से एक भी गलत हुआ तो मैं तुम पर कानूनी कार्रवाई करूंगा।' इसी तरह की ढेर सारी टिप्पणियां की गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।