unknown person do to the reporter during live reporting people laughed after watching the video लाइव रिपोर्टिंग के वक्त अनजान शख्स ने रिपोर्टर के साथ किया क्या, वीडियो देख हंस पड़े लोग, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ unknown person do to the reporter during live reporting people laughed after watching the video

लाइव रिपोर्टिंग के वक्त अनजान शख्स ने रिपोर्टर के साथ किया क्या, वीडियो देख हंस पड़े लोग

  • बांग्लादेशी पत्रकार रेडवान अहमद शावोन जब लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे, तभी एक अनजान राहगीर स्क्रीन में दाखिल हुआ, मगर किसी तरह की रुकावट डालने के बजाए कुछ ऐसा कर गया जो इंटरनेट पर लोगों को गुदगुदा रहा है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
लाइव रिपोर्टिंग के वक्त अनजान शख्स ने रिपोर्टर के साथ किया क्या, वीडियो देख हंस पड़े लोग

सोशल मीडिया आजकल अक्सर बहस और विवादों से भरा रहता है, मगर एक छोटे से लम्हे ने इंटरनेट पर मुस्कान बिखेर दी। बांग्लादेशी पत्रकार रेडवान अहमद शावोन जब लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे, तभी एक अनजान राहगीर स्क्रीन में दाखिल हुआ, मगर किसी तरह की रुकावट डालने के बजाए कुछ ऐसा कर गया जो इंटरनेट पर लोगों को गुदगुदा रहा है।

वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम

रेडवान बांग्लादेशी न्यूज चैनल Ekhon TV के रिपोर्टर हैं, उन्होंने इस घटना का वीडियो फेसबुक पर शेयर किया। महज 10 सेकंड के इस क्लिप में देखा जा सकता है कि वह स्वास्थ्य से जुड़ी खबर दे रहे होते हैं, तभी एक शख्स आता है, उनकी थोड़ी मुड़ी हुई कॉलर ठीक करता है और बिना कुछ कहे आगे बढ़ जाता है।

वीडिये देख क्या बोले लोग

रेडवान द्वारा शेयर किए गए वीडियो को यूजर्स देख कर काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "दुनिया में ऐसी पॉजिटिविटी की ही जरूरत है! कितना प्यारा लम्हा है।" दूसरे ने कमेंट किया, "उस शख्स ने बिल्कुल बड़े-बुजुर्ग की तरह कॉलर ठीक किया। छोटी-छोटी चीज़ें ही जिंदगी को खूबसूरत बनाती हैं।" एक शख्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "भाई ऐसे चला आया जैसे स्कूल टीचर हों और बच्चे को सही ड्रेस में देखना जरूरी समझा!"

यहां देखें वीडियो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।