60 स्पीड से चलेंगी तेज हवाएं, इन राज्यों में भारी बारिश और आंधी तूफान की भी चेतावनी
- IMD Rainfall Alert, Weather Update: पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो ओडिशा, तमिलनाडु, केरल में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। विदर्भ, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में ओले पड़े।

IMD Rainfall Alert, Weather Update 22 March: पूर्वोत्तर भारत और उससे सटे हुए मध्य भारत के राज्यों में आज भारी बारिश, आंधी तूफान और बिजली कड़कने की चेतावनी है। इस दौरान 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। वहीं, देशभर के ज्यादातर हिस्सों में अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने जा रही है।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो ओडिशा, तमिलनाडु, केरल में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। विदर्भ, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में ओले पड़े।
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, पश्चि मबंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा और केरल में 22 मार्च को तेज हवाएं चलेंगी और छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इंटीरियर कर्नाटक में 22 और 23 मार्च को तेज बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने का अलर्ट है। इसके अलावा, 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। झारखंड, ओडिशा, साउथ तमिलनाडु, केरल और माहे में आज भारी बरसात होगी।
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 22 मार्च को ओले गिरने वाले हैं। अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश, बिजली कड़कने और आंधी तूफान की चेतावनी है। इसके अलावा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, इंटीरियर कर्नाटक में अगले तीन से चार दिनों के दौरान बारिश होगी।
उत्तर पश्चिम भारत के मौसम की बात करें तो एक दिन के बाद तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने वाली है। इसके अलावा, मध्य भारत में भी धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।