Gemstones: Which gemstone should be worn on Tuesday Ratna mangal ko kaun sa dharan kare Gemstones: मंगलवार के दिन कौन सा रत्न धारण करना चाहिए?, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Gemstones: Which gemstone should be worn on Tuesday Ratna mangal ko kaun sa dharan kare

Gemstones: मंगलवार के दिन कौन सा रत्न धारण करना चाहिए?

  • Gemstones, Ratna: कुंडली में ग्रहों की स्थिति देखकर ही रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। रत्न सूट कर जाए तो शुभ परिणाम देते हैं। जीवन में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 April 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on
Gemstones: मंगलवार के दिन कौन सा रत्न धारण करना चाहिए?

Gemstones, Ratna: रत्न शास्त्र में कई रत्नों का उल्लेख किया गया है। सही रत्न धारण करने से ग्रहों की स्थिति मजबूत की जा सकती है। रत्न सूट कर जाए तो शुभ परिणाम देते हैं। जीवन में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है। कुंडली में ग्रहों की स्थिति देखकर ही रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। हर एक रत्न को धारण करने की अलग विधि है। किसी भी रत्न को धारण करने से पहले कुछ बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए। रत्नों को धारण करने से पहले शुद्धिकरण भी की जाती है। कल मंगलवार का दिन है। मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए मंगलवार के दिन रत्न धारण करते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं मंगलवार को कौन सा रत्न धारण करना शुभ माना जाता है।

ये भी पढ़ें:मंगल का मूंगा रत्न कब, कैसे व किसे पहनना चाहिए?
ये भी पढ़ें:मोती कैसे धारण करना चाहिए? जानें मोती रत्न से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

मंगलवार के दिन कौन सा रत्न धारण करना चाहिए: मंगलवार को मूंगा रत्न धारण करना बेहद शुभ माना जाता है। इस रत्न को धारण करने से मंगल ग्रह की स्तिथि को सुधार व मजबूत कर सकते हैं। हर किसी को मूंगा पहनने की सलाह नई दी जाती है। इसलिए ज्योतिषाचार्य से सलह लेना बेहतर रहेगा। इसके अलावा पश्चिमी ज्योतिष के अनुसार, मंगलवार के दिन लाल और भूरे रंग के रत्न भी धारण किए जा सकते हैं।

मूंगा कैसे करें धारण: मूंगा के रत्न को तांबे, सोना या चांदी की अंगूठी में जड़वा कर धारण किया जा सकता है। मंगलवार के दिन गंगाजल, और कच्चे दूध से पहले मूंगा रत्न की शुद्धि करें। अनामिका अंगुली में इस रत्न को धारण करना चाहिए। 7-8 रत्ती वाला मूंगा रत्न धारण करना शुभ माना जाता है। कुंडली में मांगलिक दोष होने पर भी मूंगा धारण किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!