Happy Holi Wishes 2025 holi status quotes messages status for family friends and relatives in hindi Happy Holi Wishes: होली की अपनों को इन 10 बेस्ट मैसेज से भेजें बधाई, कहें- ‘हैप्पी होली’, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Holi Wishes 2025 holi status quotes messages status for family friends and relatives in hindi

Happy Holi Wishes: होली की अपनों को इन 10 बेस्ट मैसेज से भेजें बधाई, कहें- ‘हैप्पी होली’

  • Happy Holi Wishes 2025: होली के पर्व की रौनक देखने लायक होती है। इस दिन लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर इस खास दिन की शुभकामनाएं देते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से अपनों को भेज सकते हैं बधाई-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
Happy Holi Wishes: होली की अपनों को इन 10 बेस्ट मैसेज से भेजें बधाई, कहें- ‘हैप्पी होली’

Happy holi wishes 2025: हिंदू धर्म में होली के पर्व का विशेष महत्व है। यह पर्व 13 मार्च 2025 को होलिका दहन के साथ प्रारंभ होगा और अगले दिन यानी 14 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी। होली के दिन लोग सभी गिले-शिकवे भूलकर अपनों को रंग और गुलाल लगाते हैं। लोग अपनों को रंग लगाने के साथ ही होली की हार्दिक शुभकामनाएं भी भेजते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से अपनों को भेज सकते हैं होली की बधाई-

1. रंगों की बहार हो,

खुशियों की बौछार हो

गिले-शिकवे सब मिट जाएं

ऐसा आपका होली का त्योहार हो

होली मुबारक हो 2025

ये भी पढ़ें:होलिका दहन के समय मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें ये आसान उपाय

2. रंगों की बारिश

गुलाल की फुहार

सूरज की किरणें

खुशियों की बौछार

मुबारक हो आपको होली का त्योहार

3. मथुरा की खुशबू

गोकुल का हार

वृंदावन की सुंगध

बनारस की फुहार

राधा की उम्मीद और कान्हा का प्यार

आपको दिल से मुबारक हो होली का त्योहार

4. ऐसे मनाना आप होली का त्योहार

पिचकारी से सिर्फ बरसे प्यार का रंग

यह मौका है गिले-शिकवे भुलाकर

अपनों को गले लगाने का

तो हो जाओ तैयार रंग और गुलाल के साथ

हैप्पी होली 2025

5. मिठी रहे हमेशा आपकी बोली

खुशियों से भरी रहे आपकी झोली

आपको और आपके परिवार की मेरी ओर से हैप्पी होली 2025

6. होली का गुलाल हो

रंगों की बहार हो

गुजिया जैसे मिठाई हो

और सबके दिलों में प्यार हो

होली की हार्दिक शुभकामनाएं 2025

ये भी पढ़ें:13 मार्च की रात में होगा होलिका दहन, 14 को रहेगा अंझा, 15 को दोपहर तक होली

7. गुलाल का रंग और गुबारों की मार

सूरज की किरणें और खुशियों की बहार

चांद की चांदनी अपनों का प्यार

आपको मुबारक हो होली का प्यारा सा त्योहार।

8. पिचकारी की धार गुलाल की बौछार

अपनों का प्यार यही है यारों होली का त्योहार

9. सुख समृद्धि और सफलता का हार

सपनों की दुनिया और अपनों का प्यार,

गालों पर गुलाल और पानी की बौछार

मुबारक हो आपको होली का त्योहार

10. आपको और आपके परिवार की मेरी ओर से होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। हैप्पी होली 2025

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।