Kamada Ekadashi: सुबह से लेकर शाम तक इन मुहूर्त में करें कामदा एकादशी पूजा
- Kamada Ekadashi 2024 Time : मंगलवार के दिन कामदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कामदा एकादशी व्रत रखने से सुख-समृद्धि बढ़ती है। जानें मुहूर्त, पूजा विधि, प्रिय भोग, मंत्र व सबकुछ-

Kamada Ekadashi 2025 Time, 8 अप्रैल को चैत्र शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि मनाई जाएगी, जिसे कामदा एकादशी कहते हैं। आज पूरे विधि-विधान से विष्णु भगवान की उपासना होगी। आज एकादशी तिथि रात 09:12 बजे समाप्त होगी, जिसकी शुरुआत अप्रैल 07, 2025 को 08:00 पी एम पर हुई थी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कामदा एकादशी व्रत का फल एक हजार अश्वमेघ यज्ञ के बराबर होता है। जानें, कामदा एकादशी शुभ मुहूर्त, व्रत नियम, पूजा-विधि, भोग व उपाय-
सुबह से लेकर शाम तक इन मुहूर्त में करें कामदा एकादशी पूजा
- चर - सामान्य 09:13 एएम से 10:48 एएम
- लाभ - उन्नति 10:48 एएम से 12:23 पी एम
- अमृत - सर्वोत्तम 12:23 पी एम से 1:58 पी एम
- शुभ - उत्तम 03:33 पी एम से 05:08 पी एम
- लाभ - उन्नति 08:08 पी एम से 09:33 पी एम
- शुभ - उत्तम 10:58 पी एम से 12:23 ए एम, अप्रैल 09
- अमृत - सर्वोत्तम 12:23 एएम से 01:47 एएम, अप्रैल 09
- ब्रह्म मुहूर्त 04:32 एएम से 05:18 एएम
- अभिजित मुहूर्त 11:58 एएम से 12:48 पी एम
- विजय मुहूर्त 02:30 पी एम से 03:20 पी एम
- गोधूलि मुहूर्त 06:42 पी एम से 07:04 पी एम
- अमृत काल 06:13 एएम से 07:55 एएम
- सर्वार्थ सिद्धि योग 06:03 एएम से 07:55 एएम
- रवि योग 06:03 एएम से 07:55 एएम
व्रत पारण का शुभ मुहूर्त: सुबह 06:02 से 08:34, 9 अप्रैल। पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय 10:55 पी एम रहेगा।
भोग: केला, गुड़ चने की दाल, मिठाई, सूखे मेवे, बादाम या केसर की खीर, किशमिश, पंचामृत
पूजा-विधि
स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें
भगवान श्री हरि विष्णु का जलाभिषेक करें
प्रभु का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें
अब प्रभु को पीला चंदन और पीले पुष्प अर्पित करें
मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें
संभव हो तो व्रत रखें और व्रत का संकल्प करें
कामदा एकादशी व्रत कथा का पाठ करें
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें
पूरी श्रद्धा के साथ भगवान श्री हरि विष्णु और लक्ष्मी जी की आरती करें
प्रभु को तुलसी दल सहित भोग लगाएं
अंत में क्षमा प्रार्थना करें
उपाय: आज विष्णु जी को प्रसन्न करने के लिए विष्णु चालीसा का पाठ करें
कामदा एकादशी व्रत नियम: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कामदा एकादशी व्रत के दौरान सत्य, अहिंसा और संयम का पालन करना चाहिए। व्रत रखने वालों को इस दिन किसी भी प्रकार के बुरे विचारों या कार्यों से बचना चाहिए।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।