Purnima Upay: Do these 3 upay on Chaitra Purnima 2025 Goddess Lakshmi will get happy Purnima Upay: चैत्र पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Purnima Upay: Do these 3 upay on Chaitra Purnima 2025 Goddess Lakshmi will get happy

Purnima Upay: चैत्र पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

  • Chaitra Purnima Upay : चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। चैत्र पूर्णिमा पर पूरे विधि-विधान से मां लक्ष्मी और श्री हरि विष्णु की उपासना करने से धन से जुड़ी परेशानियों से राहत मिल सकती है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
Purnima Upay: चैत्र पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

Purnima Upay, Chaitra Purnima 2025: चैत्र पूर्णिमा इस साल 12 अप्रैल को है, जो मां लक्ष्मी को समर्पित है। चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। चैत्र पूर्णिमा पर पूरे विधि-विधान से मां लक्ष्मी और श्री हरि विष्णु की उपासना करने से धन से जुड़ी परेशानियों से राहत मिल सकती है। चैत्र पूर्णिमा पर कुछ उपाय करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं चैत्र पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को खुश करने के उपाय-

चैत्र पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय-

ये भी पढ़ें:चैत्र पूर्णिमा व्रत कब है, जानें डेट, मुहूर्त व पूजाविधि
ये भी पढ़ें:कल प्रदोष व्रत पर 02 घण्टे 15 मिनट्स का शुभ मुहूर्त, जानें विधि व मंत्र

एकाक्षी नारियल: अपने घर की दरिद्रता को दूर करना चाहते हैं तो चैत्र पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल चढ़ाएं। ऐसा माना जाता है की चैत्र पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। चैत्र पूर्णिमा के दिन एकाक्षी नारियल माता को अर्पण करें फिर इसके अगले दिन इस नारियल को अपने तिजोरी या पैसों के स्थान पर रख दें। इससे घर में बरकत आएगी।

सोना और चांदी: चैत्र पूर्णिमा के दिन सोना चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसे में माता लक्ष्मी की असीम कृपा पाने के लिए और घर की सुख-समृद्धि को बढ़ाने के लिए संभव हो तो चैत्र पूर्णिमा के दिन सोना या चांदी खरीद सकते हैं।

पलाश का फूल: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माता लक्ष्मी को पलाश का फूल बेहद प्रिय है। चैत्र पूर्णिमा के दिन पूजा-पाठ करते दौरान माता लक्ष्मी को पलाश का फूल चढ़ाएं। वहीं, घर में पलाश के फूल का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी घर में निवास करती हैं और घर की दरिद्रता दूर की जा सकती है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।