Hanuman Jayanti 2020 : भय और चिंता का नाश करेंगे श्री हनुमान, ये भक्तिमय messages, images, wallpapers दोस्तों को करें शेयर
Hanuman Jayanti 2020 : प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव या हनुमान जयंती 08 अप्रैल दिन बुधवार को है। भगवान शिव के अवतार हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को...

Hanuman Jayanti 2020 : प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव या हनुमान जयंती 08 अप्रैल दिन बुधवार को है। भगवान शिव के अवतार हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को चित्रा नक्षत्र और मेष लग्न में हुआ था। जिस दिन हनुमान जी ने जन्म लिया, उस दिन मंगलवार था। इस वजह से प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की आराधना की जाती है। हनुमान जी को भयनाशक भी माना जाता है। वर्तमान समय में महामारी के खतरे से हर व्यक्ति में डर का वातावरण है, ऐसे में भगवान हनुमान का स्मरण करना चाहिए। आप भी अपने दोस्तों को इन भक्तिमय संदेशों को भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं-
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
राम का हूं भक्त, मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं, मैं दुर्जनों का काल हूं।

साधुजन के साथ हूं, मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं, हां मैं वीर हनुमान हूं।
हनुमान जयंती की सभी भक्तों को शुभकामनाएं
साधुजन के साथ हूं, मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं, हां मैं वीर हनुमान हूं।
हनुमान जयंती की सभी भक्तों को शुभकामनाएं

ऐसे प्यारे मेरे हनुमान
जय श्रीराम… जय हनुमान
हनुमान जयंती की मंगलमय शुभकामनाएं
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,

जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाए तुम,
पड़ी जब मुश्किल, राम और लक्ष्मण को बचाए तुम।
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र, हम तुम्हे बुलाते हैं,