Hanuman jayanti 2020: दोस्तों और प्रियजनों को इन मैसेज और फोटो से भेजें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
Hanuman jayanti 2020: हिंदू धर्म के अनुसार चैत्र पूर्णिमा के दिन अंजनी पुत्र और राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। हनुमान जयंती हर वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को आती है। इस साल यह शुभ...

Hanuman jayanti 2020: हिंदू धर्म के अनुसार चैत्र पूर्णिमा के दिन अंजनी पुत्र और राम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। हनुमान जयंती हर वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को आती है। इस साल यह शुभ पर्व 08 अप्रैल यानी आज मनाया जा रहा है। भक्तों के लिए हनुमान जयंती का दिन बेहद खास होता है। इस दिन हनुमान भक्त संकटमोचन हनुमान को प्रसन्न करने के लिए पूरे दिन उपवास रखकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। मान्यता है कि कलियुग में बजरंगबली ही एकमात्र भगवान है जो अपने भक्तों की परेशानियां दूर करने और मुराद पूरी करने के लिए इस धरती पर विराजमान हैं। ऐसे में इस शुभ अवसर पर यदि आप भी अपने सगे-संबंधियों, दोस्तों और प्रियजनों को इस पावन दिन की बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो उनके साथ शेयर करें ये एसएमएस और शुभकामना संदेश।
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हैप्पी हनुमान जयंती 2020
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन,
दुःख-भंजन निरंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन.
Happy Hanuman Jayanti 2020