horoscope numerology april 2024 rashifal know your future predictions by date of birth ank jyotish Numerology : इन तारीखों में जन्मे लोगों को अप्रैल में होगा महालाभ, धन-संपदा में होगी वृद्धि, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़horoscope numerology april 2024 rashifal know your future predictions by date of birth ank jyotish

Numerology : इन तारीखों में जन्मे लोगों को अप्रैल में होगा महालाभ, धन-संपदा में होगी वृद्धि

ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 30 March 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on
Numerology : इन तारीखों में जन्मे लोगों को अप्रैल में होगा महालाभ, धन-संपदा में होगी वृद्धि

Numerology Horoscope April 2024:  ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 2, 11 और 20 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होगा। जानें किन लोगों के लिए अप्रैल का महीना शुभ रहने वाला है-

मूलांक 3- 

  • नौकरी और व्यापार में तरक्की करेंगे।
  • वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।
  • नया वाहन या मकान खरीदने के योग भी बन रहे हैं।
  • कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे।
  • शुभ परिणाम मिलेंगे।
  • धन- लाभ होगा।
  • आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।

1 अप्रैल से शुरू होंगे इन राशियों के अच्छे दिन, 30 दिनों तक मनाएंगे जश्न, राजा के समान होगा जीवन

मूलांक 4- 

  • परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा।
  • खूब मान- सम्मान मिलेगा।
  • पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बन रहे हैं।
  • धन- लाभ होगा, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
  • किस्मत का पूरा साथ मिलेगा।
  • मिथुन राशि के जातकों के लिए ये समय वरदान के समान है।
  • वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।

Chaitra Navratri : चैत्र नवरात्र 9 अप्रैल से, ज्योतिषाचार्य से जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, मां के नौ दिनों का भोग प्रसाद से लेकर सबकुछ

मूलांक 5- 

  • धन- लाभ होगा।
  • कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी।
  • आपको नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे।
  • धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में हिस्सा लेंगे।
  • अप्रैल का महीना बेहद फलदायी रहने वाला है।
  • नौकरी और व्यापार के लिए ये समय शुभ रहेगा।
  • वैवाहिक जीवन में सुख का अनुभव करेंगे।

Surya Grahan : 11 दिनों बाद लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, इन 5 राशियों का हो जाएगा भाग्योदय

मूलांक 6- 

  • शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को शुभ फल की प्राप्ति होगी।
  • दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।
  • कार्यक्षेत्र में सब आपके कार्य की तारीफ करेंगे।
  • परिवार के सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा।
  • धन-लाभ होगा जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
  • मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
  • नौकरी और व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं

(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)