Top 10 Eid Mubarak Wishes: 'ईद का त्योहार आया है, खुशियां…' ईद पर अपने खास लोगों को भेजिए ये टॉप 10 ईद मुबारक संदेश
- Eid Mubarak 2025: ईद-उल-फितर के इस खास मौके पर अपने परिवारवालों, दोस्तों और रिश्तेदारों को टॉप 10 यूनिक, खास और प्यारे से ईद मुबारक के संदेश, शायरी, मेसेज और विशेज भेजिए।

Happy Eid-ul-Fitr 2025 Wishes in Hindi: ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म में सबसे खास त्योहारों में से एक है। रमजान के अंतिम दिन चांद को देखने के बाद ईद-उल-फितर को मनाया जाता है। इस खास दिन पर एक-दूसरे गले लगकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। इस दिन सभी लोग नए कपड़े पहनते हैं। इस दिन घरों में मीठी सेवइयां बनाई जाती हैं। ईद के इस खास मौके पर अपने परिवारवालों, दोस्तों और रिश्तेदारों को टॉप 10 यूनिक, खास और प्यारे से ईद मुबारक के संदेश, शायरी, मेसेज और विशेज भेजिए।
- ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
2. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुख कोई गम न हो।
3. जन्नत से नजराना भेजा है,
खुशियों का खजाना भेजा है,
कुबूल फरमायें दिल की दुआ है,
ईद-उल-फितर मुबारक का फरमान भेजा है।
ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं
4. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक!
5. न जुबान से, न दिमाग से
न निगाहों से, न गिफ्ट से
आपको ईद-उल-फितर मुबारक हो
डायरेक्ट दिल से!
ईद मुबारक!
6. मिठास रहे रिश्तों में,
खुशियां हों परिवार में,
रहमतों का नूर बरसे आपके संसार में
ईद की ढेरों शुभकामनाएं!
7. दीपक में अगर नूर न होता
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने जरूर आता
अगर आपका घर इतनी दूर न होता।
8. चांदनी रातें खुशियों की सौगात लाए,
ईद का ये दिन आपके जीवन में बहार लाए,
रब से यही दुआ है हमारी,
आपका हर दिन खुशियों से भरा रहे।
9. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
आप सभी को ईद मुबारक।
10. चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको।
ईद मुबारक