Vastu tips: घर से हटाएं टूटे-फूटे बर्तन, हेल्दी रहने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स
घर से बीमारी जाने का नाम ही नहीं ले रही। एक के बाद एक कोई न कोई बीमार हो रहा है। क्या वास्तु का अच्छी हेल्थ से भी है संबंध। यहां हम आपको देंगे इन्ही सवालों के जवाब। अगर आपकी फिजिकल और मेंटल लाइफ अच्छी नहीं होगी

घर से बीमारी जाने का नाम ही नहीं ले रही। एक के बाद एक कोई न कोई बीमार हो रहा है। क्या वास्तु का अच्छी हेल्थ से भी है संबंध। यहां हम आपको देंगे इन्ही सवालों के जवाब। अगर आपकी फिजिकल और मेंटल लाइफ अच्छी नहीं होगी, तो आपकी प्रोफेशनल लाइफ अपने आप खराब हो जाएगी। यहां हम बता रहे हैं, कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स जिनसे आप अपनी हेल्थ को अच्छा कर सकते हैं। वास्तु आपके आसपास की चीजों को सही करके आपकी हेल्थ को सही कर सकता है। यहां जानें हेल्थ को अच्छा करने के वास्तु टिप्स
अपने घर की उत्तर पूर्व दिशा में रोज एक दीपक जलाना चाहिए। अगर मुख्य दरवाजे पर जला रहे हैं, तो हमेशा इसे बाहर की तरफ रखें। आचार्य मुकुल रस्तोगी के अनुसार आपके घर की रसोई में अगर कोई भी टूटे-फूटे बर्तन रखे हों तो उन्हें तुरंत हटा दें। घर के ईशान कोण में थोड़े चावल एवं उन पर साबुत हल्दी रखें।
अगर आप ऑफिस का कामघर पर करते हैं, तो उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ मुंह करें। इससे तनाव नहीं आता। घर में ईशान कोण की ओर शौचालय या सीढ़ियां न बनवाएं। इस दिशा में बाथरूम भी नहीं होना चाहिए। इससे हेल्थ खराब होती है। अपने मुख्य द्वार के सामने शीशा न रखें।
बेडरुम को कभी भी नोर्थ ईस्ट में बनवाएं। इस बात का ध्यान रखें कि आपका बेडरुम दक्षिण पश्चिम दिशा में होना चाहिए। इससे आप फिजिकली और मेंटली दोनों तरह से हेल्दी रहेंगे।
आचार्य मुकुल रस्तोगी के अनुसार जब भी भोजन करें तो थाली के नीचे पानी से त्रिकोण बना दें। यथासंभव कोशिश करें कि भोजन या एक समय का भोजन जमीन पर बैठ कर करें, नियमित रूप से कुंजिता पादम् शरणम् का जाप करें।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।