900 Kia Car Engines Stolen From Andhra Pradesh Plant किआ के इस प्लांट से 900 इंजन चोरी हो गए, कंपनी को कानों-कान खबर नहीं हुई; अब पुलिस कर रही जांच, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़900 Kia Car Engines Stolen From Andhra Pradesh Plant

किआ के इस प्लांट से 900 इंजन चोरी हो गए, कंपनी को कानों-कान खबर नहीं हुई; अब पुलिस कर रही जांच

  • किआ मोटर्स इंडिया के आंध्र प्रदेश प्लांट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया या है। दरअसल, यहां के श्री सत्य साईं जिले में पेनकोंडा के पास किआ मोटर्स की कार बनाने की फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री से बीते पांच साल में करीब 900 इंजन चोरी हो गए हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
किआ के इस प्लांट से 900 इंजन चोरी हो गए, कंपनी को कानों-कान खबर नहीं हुई; अब पुलिस कर रही जांच

किआ मोटर्स इंडिया के आंध्र प्रदेश प्लांट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया या है। दरअसल, यहां के श्री सत्य साईं जिले में पेनकोंडा के पास किआ मोटर्स की कार बनाने की फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री से बीते पांच साल में करीब 900 इंजन चोरी हो गए हैं। यह मामला तब सामने आया जब कंपनी ने बीते मार्च के दौरान पूरे साल का ऑडिट किया। एक रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में किआ मोटर्स शिकायत दर्ज कराने में हिचकिचा रही थी। वे चाहते थे कि पुलिस बिना औपचारिक शिकायत के ही मामले की जांच करे, लेकिन पुलिस ने साफ कह दिया कि बिना शिकायत के जांच नहीं हो सकती। इसके बाद किआ मोटर्स ने 19 मार्च को पेनकोंडा इंडस्ट्रियल एस्टेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्री सत्य साईं जिले के SP वी रत्ना ने किआ मोटर्स के कारखाने का दौरा किया और सारे रिकॉर्ड देखे। उन्होंने कहा, "हमने मामले की जांच के लिए तीन विशेष टीमें बनाई हैं। हमारी टीमें महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने के लिए पूरे देश में जा रही हैं। मामले की जांच तेजी से चल रही है।" पेनकोंडा के DSP वाई वेंकटेश्वरुलु भी जांच टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि किआ मोटर्स में इंजन की चोरी 2020 में शुरू हुई थी। शुरुआती जांच से पता चला है कि पिछले पांच सालों में 900 इंजन धीरे-धीरे और योजना बनाकर चुराए गए हैं। यह निश्चित रूप से किसी अंदर के आदमी का काम है। हमें शक है कि किआ मोटर्स के कुछ पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों ने मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें:फुल चार्ज पर 80Km की रेंज वाला स्कूटर लॉन्च, लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं

जांच की शुरुआत में पहले पुलिस को शक था कि तमिलनाडु से पेनकोंडा के किआ मोटर्स प्लांट में आते समय इंजन चोरी हो गए होंगे, लेकिन जांच के बाद पता चला कि सारे इंजन प्लांट से ही चुराए गए थे। चोरों ने रिकॉर्ड में भी हेरफेर किया। दूसरी तरफ, किआ मोटर्स ने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि पुलिस अभी जांच कर रही है, लेकिन कंपनी ने यह जरूर कहा कि इंजन चोरी होने से प्लांट के उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है।

ये भी पढ़ें:क्रेटा और ग्रैंड विटारा को टक्कर देने वाली SUV पर आया ₹55000 का डिस्काउंट

किआ मोटर्स के एक प्रतिनिधि ने मीडिया को बताया कि हम हर साल लगभग 3 से 4 लाख गाड़ियां बनाते हैं। 900 इंजन चोरी होने से प्रोडक्शन में कोई कमी नहीं आई है। वैसे यह घटना कई सवाल खड़े करती है। पुलिस चोरी से जुड़े सभी सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश कर रही है। यह भी सोचने वाली बात है कि इंजन चोरी होने के बाद भी कंपनी को इसका पता क्यों नहीं चला। चोरी की जांच कर रही विशेष टीम कई दस्तावेज जुटाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।