इंडियन फैक्ट्री का स्वैग... छोटी सी ड्राइवरलेस गाड़ी कर रही हैवी टायर्स की डिलीवरी, वीडियो आपको खुश कर देगा
- देश के पॉपुलर बिजनेसमैन और आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। खासकर X (ट्विवटर) वो कई मजेदार, यूजफुल या नॉलेज वाले वीडियो शेयर करते रहते हैं।

देश के पॉपुलर बिजनेसमैन और आरपीजी ग्रुप (RPG Group) के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। खासकर X (ट्विवटर) वो कई मजेदार, यूजफुल या नॉलेज वाले वीडियो शेयर करते रहते हैं। एक ऐसा ही वीडियो उन्होंने शेयर किया है। ये वीडियो सीईएटी फैक्ट्री (CEAT Factory) में एक ड्राइवरलेस व्हीकल टायरों की ट्रॉली खींचता नजर आ रहा है। खास बात ये भी है कि ये छोटा सा इलेक्ट्रिक व्हीकल टायरों से भड़ी बड़ी की लॉरी को खींच रहा है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Mercedes-Benz AMG E53 Cabriolet
₹ 1.3 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maserati MC20
₹ 3.69 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BMW X4
₹ 96.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Citroen eC3
₹ 12.76 - 13.56 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Land Rover Range Rover Velar
₹ 87.9 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mercedes-Benz E-Class
₹ 78.5 - 92.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
गोयनका ने X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हमारी सीईएटी फैक्ट्री में ड्राइवरलेस व्हीकल...” वीडियो में मुंबई की सीईएटी फैक्ट्री में एक ड्राइवरलेस टो ट्रैक्टर टायरों को ले जाता दिख रहा है। इस व्हीकल में कोई ड्राइवर नहीं है, जो इसे और खास बनाता है। सीईएटी अपनी स्मार्ट फैक्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (Machine Learning) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। वो जिस ट्रॉली को टो कर रहा था उसमें बड़े कमर्शियल व्हीकल के करीब 16 टायर्स थे। माना जा रहा है कि ये टायर्स किसी बस, ट्रक जैसे व्हीकल के हैं।
ऐसे से काम करता है ड्राइवरलेस व्हीकल
गोयनका ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें ये व्हीकल बिना ड्राइवर के चल रहा है, लेकिन यह साफ नहीं है कि इसे दूर से कोई ऑपरेटर कंट्रोल कर रहा है, या यह फैक्ट्री के सिस्टम से स् ऑटोमैटिक रास्ते पर चल रहा है। मॉडर्न फैक्ट्रियों में दोनों तरह की टेक्नोलॉजी आम हैं। यह तकनीक न केवल समय बचाती है, बल्कि काम को और कुशल बनाती है। गोयनका ने जो वीडियो शेयर किया है उसकी लंबाई 49 सेकेंड है। इस वीडियो में वो व्हीकल टायर्स से भरी एक ट्रॉली को खींचकर एक जगह से दूसरी जगह लेकर जाता है।
AI टेक्नोलॉजी से नौकरी जाने की चिंता
इस वीडियो को उन्होंने 18 अप्रैल को शेयर किया था। तब से अब तक इसे 132,000 बार देखा गया है। इसे 2700 लोगों ने लाइक किया है। इसे 217 लोगों ने रिट्वीट किया है। वहीं, 291 लोगों ने इस पर कमेंट किया है। इस वीडियो पर अलग-अलग यूजर्स के कमेंट देखने को मिल रहे हैं। कोई उनकी AI टेक्नोलॉजी की तारीफ कर रहा है। तो कुछ यूजर्स ने मशीन से लोगों का काम छिनने को लेकर भी अपने विचार बताए। कुछ लोगों ने इस टेक्नोलॉजी से कई नौकरियां कम होने की बात भी कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।