होंडा की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अप्रूव्ड, डिजाइन देखकर बना लेंगे खरीदने का प्लान! जानिए डिटेल
- होंडा की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री हो चुकी है। कंपनी की इलेक्ट्रिक लिस्ट में अभी एक्टिवा-ई और QC1 के नाम शामिल हैं। हालांकि, इन मॉडल की डिलीवरी फेज वाइज देशभर में की जाएगी।

होंडा की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री हो चुकी है। कंपनी की इलेक्ट्रिक लिस्ट में अभी एक्टिवा-ई और QC1 के नाम शामिल हैं। हालांकि, इन मॉडल की डिलीवरी फेज वाइज देशभर में की जाएगी। इस बीच, खबर सामने आई है कि कंपनी कई नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर काम कर रही है। इनमें एक WH8000D इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इसे टाइप-अप्रूवल मिल चुका है, इसलिए जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद भी है। होंडा WH8000D इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में क्या खास होगा, चलिए इसके बारे में जानते हैं।
होंडा WH8000D या E-VO के स्पेसिफिकेशंस
अपकमिंग होंडा E-VO में एक नियो-रेट्रो कैफे रेसर डिजाइन का उपयोग किया गया है। कुछ प्रमुख हाइलाइट्स में एक गोल हेडलैंप, पुराने जमाने का हेडलैंप काउल, गोलाकार बार-एंड मिरर, पुल-बैक हैंडलबार और सिंगल-पीस टैन सीट शामिल हैं। बाइक में स्लीक और एयरोडायनामिक साइड पैनल हैं जो एक फ्यूचरिस्टिक लुक और फील को सुनिश्चित करते हैं। पैनल एक बड़ा घेरा बनाते हैं जिसमें बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन होता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Simple Energy OneS
₹ 1.4 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Ultraviolette Tesseract
₹ 1.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

River Indie
₹ 1.43 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Evtric Rise
₹ 1.42 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruthisan MS 3.0
₹ 1.49 - 1.58 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इस मोटरसाइकिपर ग्राफिक्स लगभग ना के बराबर हैं, जो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए एक न्यूनतम प्रोफाइल सुनिश्चित करते हैं। दिखने में इसमें केवल कुछ येलो पट्टियों के साथ एक डुअल कलर की थीम है। बैजिंग एलिमेंट में 'E-VO' और 'होंडा' शामिल हैं। हालांकि, रेट्रो और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन एलिमेंट के मिक्सचर ने होंडा E-VO के लिए एक स्पेसिफिक प्रोफाइल सुनिश्चित की है। इस बाइक में ज्यादा अट्रेक्टिव कलर ऑप्शन पेश किए जाने की उम्मीद है।
ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 8 kW (11 HP) इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगी। होंडा E-VO को एक मजेदार सिटी कम्यूटर मोटरसाइकिल के रूप में पेश किया गया है। इसमें 8kW का पावर है, जिसका मतलब है कि पीक पावर अधिक होगा। परफॉर्मेंस के मामले में होंडा E-VO 150cc पेट्रोल पावर्ड मोटरसाइकिल के बराबर होगी। अपने स्लीक, एयरोडायनामिक प्रोफ़ाइल के साथ होंडा E-VO शहर की सड़कों पर आसानी से दौड़ सकती है। इसे हाईवे पर चलाना भी मजेदार हो सकता है।
होंडा E-VO दो वैरिएंट में उपलब्ध होगी। बेस वैरिएंट का वजन 143 किलोग्राम होगा। इसकी टॉप स्पीड 110 किमी/घंटा होगी। वहीं, टॉप वैरिएंट का वजन 157 किलोग्राम है। इसकी टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा है। इसकी बैटरी डिटेल का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि होंडा E-VO के स्वैपेबल मोबाइल पावर पैक ई का उपयोग करेगी। होंडा भारत, जापान, थाईलैंड और इंडोनेशिया सहित कई बाजारों में अपनी बैटरी स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर रही है। यह देखना अभी बाकी है कि होंडा E-VO इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कब तक लॉन्च करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।