Bajaj Chetak closes March 2025 as bestselling electric scooter in India बजाज चेतक नंबर-1 बनकर भी ऐसे रहा फिसड्डी! जिस कंपनी की सेल्स डाउन हुई, वो e2W में रही गेम चेंजर, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Chetak closes March 2025 as bestselling electric scooter in India

बजाज चेतक नंबर-1 बनकर भी ऐसे रहा फिसड्डी! जिस कंपनी की सेल्स डाउन हुई, वो e2W में रही गेम चेंजर

  • बजाज चेतक ने फाइनेंशियल ईयर 2025 को शानदार तरीके से खत्म किया है। कंपनी ने मार्च 2025 में इसकी कुल 34,863 यूनिट बेचीं। ये इसके लिए अब तक की बेस्ट मंथली सेल्स भी है। इसका मतलब है कि पिछले महीने हर दिन चेतक को 1,124 ग्राहक मिले।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on
बजाज चेतक नंबर-1 बनकर भी ऐसे रहा फिसड्डी! जिस कंपनी की सेल्स डाउन हुई, वो e2W में रही गेम चेंजर

बजाज चेतक ने फाइनेंशियल ईयर 2025 को शानदार तरीके से खत्म किया है। कंपनी ने मार्च 2025 में इसकी कुल 34,863 यूनिट बेचीं। ये इसके लिए अब तक की बेस्ट मंथली सेल्स भी है। इसका मतलब है कि पिछले महीने हर दिन चेतक को 1,124 ग्राहक मिले। वहीं, इसकी कुल वार्षिक सेल्स रिकॉर्ड 2,30,761 यूनिट की रही। ये पिछले साल की तुलना में 116% ज्यादा है। बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2024 में चेतक की 1,06,624 यूनिट बिकी थीं। इस शानदार सेल्स आंकड़ों के साथ चेतक ने ओला, टीवीएस के साथ दूसरी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। चलिए सभी की सेल्स पर एक नजर डालते हैं।

टॉप-5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स
कंपनीमार्च 2025FY2024-25
बजाज ऑटो34,8632,30,761
टीवीएस मोटर30,4532,37,551
ओला इलेक्ट्रिक23,4303,44,004
एथर एनर्जी15,4461,30,913
हीरो मोटोकॉर्प7,97748,668

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Bajaj Chetak

Bajaj Chetak

₹ 1.1 - 1.47 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Flycon Empire +

Flycon Empire +

₹ 89,999 - 1.33 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Simple Energy OneS

Simple Energy OneS

₹ 1.4 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Ultraviolette Tesseract

Ultraviolette Tesseract

₹ 1.2 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ADMS DB

ADMS DB

₹ 1.33 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Honda Activa E

Honda Activa E

₹ 1.17 - 1.52 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

1. बजाज ऑटो ने 34,863 यूनिट्स बेचीं
मार्च 2025 में 34,863 यूनिट्स की अब तक की सबसे अच्छी मंथली सेल्स के साथ बजाज ऑटो ने फरवरी 2025 के बाद लगातार दूसरे महीने e2W इंडस्ट्री में टॉप पोजीशन हासिल की। दिसंबर 2024 में पहली बार नंबर-1 बनने के बाद, पिछले महीने के प्रदर्शन ने पिछले 12 महीनों में तीसरी बार बजाज चेतक को कॉम्पटीशन से पीछे छोड़ दिया है। बजाज ऑटो की पिछली सर्वश्रेष्ठ मंथली सेल्स अक्टूबर 2024 (28,415 यूनिट्स) में हुई थी।

पूरे फाइनेंशियल ईयर में लगातार और मजबूत वृद्धि का मतलब है कि बजाज ऑटो ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में रिकॉर्ड 2,30,761 चेतक बेचे, जो 116% (फाइनेंशियल ईयर 2024: 1,06,624 यूनिट्स) की वृद्धि है। एक फाइनेंशियल ईयर में पहली बार 200,000 मील का पत्थर पार करने के लिए अतिरिक्त 124,137 यूनिट्स की सेल्स की। कंपनी की e2W बाजार हिस्सेदारी फाइनेंशियल ईयर 2024 में 11% से लगभग दोगुनी होकर 20% हो गई है।

ये भी पढ़ें:इन 5 कारों में मिलेगी 10-इंच या उससे बड़ी बहुत टचस्क्रीन, कीमत 7.47 लाख से शुरू

2. TVS मोटर कंपनी ने 30,453 यूनिट बेचीं
टीवीएस मोटर कंपनी लंबे समय से नंबर-2 e2W OEM रही है। जनवरी 2025 में यह नंबर-1 बनने के बहुत करीब पहुंच गई थी, लेकिन ओला ने इसे सिर्फ 542 यूनिट से पीछे छोड़ दिया। मार्च 2025 में टीवीएस आईक्यूब को 30,453 ग्राहकों ने खरीदा, जिससे इसे 23% की मंथली बाजार हिस्सेदारी मिली। कंपनी iQube डीलर नेटवर्क का विस्तार कर रही है। वर्तमान में भारत भर में लगभग 750 टचपॉइंट होने का अनुमान है, TVS हर महीने अपने EV नेटवर्क को बढ़ा रही है।

फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए कंपनी ने 2,37,551 यूनिट की कुल खुदरा सेल्स की है, जो कि पिछले फाइनेंशियल ईयर (फाइनेंशियल ईयर 2024: 1,83,189 यूनिट) की तुलना में 30% अधिक है, जो अतिरिक्त 54,362 यूनिट है। इसे फाइनेंशियल ईयर के लिए 21% की बाजार हिस्सेदारी देती है, जो कि फाइनेंशियल ईयर 2024 के 19% से 2% अधिक है। बजाज ऑटो की तरह, TVS ने भी पहली बार एक फाइनेंशियल ईयर में 2 लाख यूनिट रिटेल मील का पत्थर पार किया है।

3. ओला इलेक्ट्रिक ने 23,430 यूनिट बेचीं
ओला इलेक्ट्रिक लगातार तीसरे फाइनेंशियल ईयर के लिए कम्प्लीट e2W बाजार में अग्रणी बनी हुई है। पिछले महीने 18% की बाजार हिस्सेदारी के साथ मार्च 2025 में 23,430 यूनिट बेचीं। जनवरी 2025 में अपना नंबर-1 खिताब बरकरार रखने वाली कंपनी फरवरी में तीन पायदान नीचे गिरकर चौथे स्थान पर आ गई थी। मार्च में इसके बेहतर प्रदर्शन ने इसे बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर कंपनी के बाद तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया।

अप्रैल 2024 और मार्च 2025 के बीच 3,44,004 ई-स्कूटर और ई-मोटरसाइकिलों की सेल्स के साथ संचयी खुदरा सेल्स के मोर्चे पर ओला ने 4% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है। ये फाइनेंशियल ईयर 2024 के अपने कुल 3,29,947 इकाइयों से 14,057 यूनिट से अधिक है। इससे कंपनी को फाइनेंशियल ईयर 2025 में 30% की बाजार हिस्सेदारी मिलती है, जो फाइनेंशियल ईयर 2024 में 35% बाजार हिस्सेदारी से 5% कम है।

ये भी पढ़ें:ओनर ने 3.5 साल में 6.66Km चला डाली ये इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने फ्री बदली बैटरी

4. एथर एनर्जी ने 15,446 यूनिट बेचीं
एथर एनर्जी ने मार्च 2025 में 15,446 ई-स्कूटर बेचे। जिससे इसे 12% बाजार हिस्सेदारी और नंबर 4 रैंक मिली। एथर की कुल फाइनेंशियल ईयर 2025 की खुदरा सेल्स 1,30,913 यूनिट रही, जो कि पिछले साल की तुलना में 20% की वृद्धि है, जिसमें अतिरिक्त 21,752 यूनिट की सेल्स हुई है। फाइनेंशियल ईयर 2024 में 11.50% की तुलना में 11.40% की बाजार हिस्सेदारी है, जब इसने 109,161 यूनिट बेची थीं। मार्च 2025 की सेल्स ई-स्कूटर स्टार्ट-अप की अक्टूबर 2024 की 16,233 यूनिट के बाद दूसरी सबसे अच्छी मंथली खुदरा सेल्स है।

5. हीरो मोटोकॉर्प विडा ने 7,977 यूनिट्स बेचीं
हीरो मोटोकॉर्प ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में 7,977 यूनिट्स की अपनी अब तक की बेस्ट मंथली खुदरा सेल्स की है, जो अक्टूबर (7,350 यूनिट्स) और नवंबर 2024 (7,344 यूनिट्स) से बेहतर है। इससे फाइनेंशियल ईयर 2025 में इसकी कुल सेल्स 48,668 यूनिट्स हो गई है, जो कि साल दर साल के हिसाब से 175% की शानदार वृद्धि (फाइनेंशियल ईयर 2024: 17,720 यूनिट्स) है।

हीरो मोटोकॉर्प ने विडा के लिए ब्रांड की मौजूदगी को बढ़ाना शुरू कर दिया है और अब इसका नेटवर्क 116 शहरों में 180 डीलरों के साथ 203 टचपॉइंट्स पर है। कंपनी, जिसके पास EV की V2 रेंज है, फाइनेंशियल ईयर 2025 के भीतर अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। इसके पास एथर एनर्जी के सहयोग से लगभग 2,500 चार्जिंग स्टेशन भी हैं, जिसमें हीरो मोटोकॉर्प शुरुआती निवेशक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।