होंडा ने भारत के लिए NPF 125 स्कूटर का पेटेंट कराया, जानिए कैसे होंगे इसके फीचर्स और कीमत?
- जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार के लिए कई नए टू-व्हीलर्स को पेटेंट कराया है। हाल ही में कंपनी ने NPF 125 स्कूटर को पेटेंट कराया है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग को लेकर पुष्टि नहीं की गई है।

जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार के लिए कई नए टू-व्हीलर्स को पेटेंट कराया है। हाल ही में कंपनी ने NPF 125 स्कूटर को पेटेंट कराया है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग को लेकर पुष्टि नहीं की गई है। यह भारत में लॉन्च होता है तो इसका मुकाबला सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125, TVS एनटॉर्क, यामाहा फासिनो और हीरो जूम 125 जैसे मॉडल से होगा। बता दें कि कंपनी हीरो मोटोकॉर्प से आगे निकलने के लिए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने में लगी हुई है।
होंडा NPF 125 स्कूटर का डिजाइन की बात करें तो ये कंपनी के पॉपुलर होंडा एक्टिवा से एकदम अलग है। जिसमें डुअल हेडलैंप सेटअप और मस्कुलर बॉडी पैनलिंग के साथ अग्रेसिव फ्रंट फेसिया दिख रहा है। इसमें टर्न सिग्नल के लिए प्रोजेक्टर-स्टाइल हाउसिंग, सिंगल पीस सीट, थोड़ा अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और H-आकार की टेललाइट्स शामिल हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें
Li-ions Elektrik Solutions Li-ions Spock Electric Scooter
₹ 65,000

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Aura
₹ 1.22 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Kriti
₹ 64,151

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Benling India Falcon
₹ 69,540

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
स्कूटर में फ्लैट फ्लोरबोर्ड दिया है, जो लंबा और चौड़ा है। इस पर ज्यादा सामान रखा जा सकता है। इसमें 14.3-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलता है। इस स्कूटर में पानी की बोतल रखने के लिए पॉकेट, स्मार्टफोन रखने की पॉकेट दी है। पीछे एक टॉप बॉक्स जोड़कर स्टोरेज कैपेसिटी को और बढ़ाया जा सकता है। इसमें राइडर सीट काफी कम्फर्टेबल है। स्कूटर में एक मजबूत ग्रैब रेल है, जो पीछे की ओर फैली हुई है।
होंडा NPF 125 में 124cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 9.51ps की पावर और 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका माइलेज करीब 50Km/l तक होगा। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90Km/h तक होगी। इसमें साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, फ्रंट में 15-वाट टाइप-C चार्जर, सैडल अनलॉक के लिए स्मार्ट चाबी, एडवांस सस्पेंशन सिस्टम और ESP टेक्नोलॉजी शामिल है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपए के करीब हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।