hyundai is going to bring these 3 amazing cars in the market थोड़ा करिए इंतजार! हुंडई मार्केट में लाने जा रही ये 3 धांसू कार; इनमें EV भी होगी शामिल, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai is going to bring these 3 amazing cars in the market

थोड़ा करिए इंतजार! हुंडई मार्केट में लाने जा रही ये 3 धांसू कार; इनमें EV भी होगी शामिल

हुंडई इंडिया आने वाले 18-24 महीनों में घरेलू मार्केट में कई नई कारें लॉन्च करेगी। ब्रांड अपने कुछ एसयूवी मॉडल को जनरेशनल अपडेट देगा जबकि कुछ नई कारें भी पेश करेगा।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
थोड़ा करिए इंतजार! हुंडई मार्केट में लाने जा रही ये 3 धांसू कार; इनमें EV भी होगी शामिल

निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, हुंडई इंडिया आने वाले 18-24 महीनों में घरेलू मार्केट में कई नई कारें लॉन्च करेगी। ब्रांड अपने कुछ एसयूवी मॉडल को जनरेशनल अपडेट देगा जबकि कुछ नई कारें भी पेश करेगा। इसके अलावा, अपकमिंग मॉडल में नई इलेक्ट्रिक कार भी शामिल होगी। आइए जानते हैं कंपनी की मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग 3 कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट

हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू के अपडेटेड वर्जन को इस साल के आखिर में हमारे देश में लॉन्च होगी। बता दें कि लॉन्च से पहले इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। नई वेन्यू में ग्राहकों को बदले हुए डिजाइन के अलावा कुछ शानदार फीचर्स भी मिलेंगे। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें:दबदबा तो रहेगा! एक बार फिर इस भौकाली SUV के सिर सजा नंबर-1 का ताज

हुंडई क्रेटा हाइब्रिड

भारतीय बाजार में सेकंड-जेनरेशन क्रेटा की बिक्री शुरू हुए अभी एक साल ही हुआ है। हालांकि, थर्ड-जेनरेशन मॉडल पर काम शुरू हो चुका है जिसे 2027 में लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई क्रेटा में स्ट्रांग हाइब्रिड सेटअप मिलेगा।

हुंडई Ioniq 5 फेसलिफ्ट

हुंडई अपनी धांसू इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को अपडेट देने की तैयारी कर रही है। नई EV में ग्राहकों को नया स्टीयरिंग व्हील मिलेगा और मॉडर्न फीचर्स मिलेंगे। जबकि पावरट्रेन के तौर पर इसमें 84 kWh का बड़ा बैटरी पैक है और एक बार चार्ज करने पर यह 515 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।