₹5.65 लाख की इस कार के सामने स्विफ्ट, बलेनो का सरेंडर; ये क्रेटा, पंच, डिजायर या अर्टिगा नहीं
- देश की अंदर फरवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट सामने आ गई है। इस बात इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला डेटा सामने आया है।

देश की अंदर फरवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट सामने आ गई है। इस बात इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला डेटा सामने आया है। दरअसल, पिछले महीने मारुति फ्रोंक्स देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसकी 21,461 यूनिट बिकीं। 20 हजार से ज्यादा यूनिट बिकने वाली ये एकमात्र कार रही। वहीं, दूसरे नंबर पर मारुति वैगनआर रही। वैगनार की 19,879 यूनिट बिकीं। यानी ये हैचबैक सेगमेंट की नंबर-1 कार रही। इस लिस्ट में मारुति की दूसरी हैचबैक भी शामिल रहीं।
टॉप सेलिंग हैचबैक फरवरी 2025 | |
मॉडल | यूनिट |
मारुति वैगनआर | 19,879 |
मारुति स्विफ्ट | 16,269 |
मारुति बलेनो | 15,480 |
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Wagon R
₹ 5.54 - 7.33 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Celerio
₹ 5.37 - 7.04 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki S-Presso
₹ 4.26 - 6.12 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Alto K10
₹ 3.99 - 5.96 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Tiago
₹ 4.7 - 8.45 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Ignis
₹ 5.84 - 8.2 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
मारुति वैगनआर ने फरवरी सेल्स में अपनी ही कंपनी की टॉप सेलिंग हैचबैक स्विफ्ट और बलेनो को पीछे छोड़ दिया। वहीं, सेलिंग के मामले में ये हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, टाटा पंच, मारुति डिजायर और मारुति अर्टिगा जैसे मॉडल पर भी भारी पड़ी। खास बात ये है कि टाटा पंच जो इस लिस्ट में टॉप-5 में शामिल रहती थी, वो अब 10वीं पोजीशन पर पहुंच गई। बता दें कि वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 564,500 लाख रुपए है।
वैगनआर के फीचर्स और स्पेसफिकेशंस
मारुति सुजुकी वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है।
यह डुअलजेट डुअल VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है। 1.0-लीटर इंजन के लिए 25.19 kmpl माइलेज का दावा किया गया है, जबकि इसके CNG वैरिएंट (LXI और VXI ट्रिम्स में उपलब्ध) का माइलेज 34.05 किमी/किग्रा है। 1.2-लीटर के-सीरीज डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन की दावा की गई फ्यूल इफिसिएंसी 24.43 kmpl (ZXI AGS /ZXI+ AGS trims) है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।