पिक्चर अभी बाकी है! 20 दिसंबर को बजाज लॉन्च करेगी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, इतनी होगी कीमत
- बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी से देश में पॉपुलर हो रहा है। ये अब देश की टॉप-3 मॉडल में शामिल है। कंपनी इस स्कूटर के कई वैरिएंट बेच रही है। ऐसे में कंपनी अब अपने पोर्टफोलियो में नेक्स्ट जनरेशन चेतक ईवी जोड़ने वाली है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी से देश में पॉपुलर हो रहा है। ये अब देश की टॉप-3 मॉडल में शामिल है। कंपनी इस स्कूटर के कई वैरिएंट बेच रही है। ऐसे में कंपनी अब अपने पोर्टफोलियो में नेक्स्ट जनरेशन चेतक ईवी जोड़ने वाली है। कंपनी इस नए स्कूटर को इसी महीने 20 दिसंबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसका इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इस स्कूटर में नया चेसिस और बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। हालांकि, इसका डिजाइन मौजूद मॉडल की तरह ही होगा। इतना ही नही, इसकी कीमत भी मौजूदा मॉडल के समान हो सकती है।
माना जा रहा है कि न्यू जनरेशन बजाज चेतक के साथ कंपनी इसे और भी बेहतर बनाना चाहती है। इन दिनों एथर रिज्जा, ओला S1 और टीवीएस आईक्यूब जैसे कॉम्पटीटर अपने ई-स्कूटर्स में बड़ा बड़े स्पेस दे रहे हैं। बजाज इन फीचर्स के मामले में चेतक को इनके बराबर लाना चाहती है। ऐसा करने के लिए कंपनी ने एक नया चेसिस डिजाइन किया है, जो बैटरी पैक को फ्लोरबोर्ड के नीचे ले जाता है। ताकी इसमें ज्यादा बूट स्पेस मिल जाए।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Joy e-bike Gen Next Nanu
₹ 77,400 - 88,250

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Joy e-bike Gen Next Nanu Plus
₹ 1.12 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Bajaj Chetak
₹ 99,998 - 1.56 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Bajaj CT110
₹ 70,176

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Bajaj Platina 110
₹ 71,354 - 80,774

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Bajaj Platina 100
₹ 68,685

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
नए बैटरी पैक डिजाइन में चेंजेस से इसकी परफॉर्मेंस भी बढ़ सकती है। इस तरह इसमें लंबी रेंज मिल सकती है। बजाज चेतक वर्तमान में मॉडल के आधार पर 123 से 137Km की रेंज का दावा किया गया IDC रेंज प्रदान करता है। स्कूटर के अन्य चीजें पहले की तरह रहने की संभावना है, जिसमें डिजाइन भी शामिल है। इसे मिड दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 96,000 रुपए से 1.29 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
कंपनी बेच चुकी 3 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भारतीय बाजार में 3 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है। जनवरी 2020 में लॉन्च होने के बाद से लेकर अक्टूबर 2024 तक चेतक ने टू-व्हीलर इंडस्ट्री के लिए SIAM थोक डेटा के अनुसार कुल 3,03,621 यूनिट की बिक्री की है। अक्टूबर 2024 में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सबसे अधिक मासिक शिपमेंट की है। बजाज चेतक को इस माइलस्टोन तक पहुंचने में लगभग 5 साल का समय लगा है। जून 2024 में 2 लाख यूनिट के आंकड़े को पार करने के बाद बजाज चेतक ने पिछले 1 लाख यूनिट की बिक्री सिर्फ चार महीनों में हासिल की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।