ओला ग्राहकों को झटका! मोटरसाइकिल की डिलीवरी का इंतजार अप्रैल तक बढ़ा; सामने आया ये नया संकट
- ओला इलेक्ट्रिक ने कथित तौर पर रोडस्टर समेत अपनी अपकमिंग मोटरसाइकिलों की डिलीवरी को अगले महीने यानी अप्रैल 2025 तक के लिए टाल दिया है। बाइक डिलीवरी में देरी के साथ-साथ कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का डिस्ट्रीब्यूशन भी रोक दिया है।

ओला इलेक्ट्रिक ने कथित तौर पर रोडस्टर समेत अपनी अपकमिंग मोटरसाइकिलों की डिलीवरी को अगले महीने यानी अप्रैल 2025 तक के लिए टाल दिया है। बाइक डिलीवरी में देरी के साथ-साथ कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का डिस्ट्रीब्यूशन भी रोक दिया है। माना जा रहा है कि कंपनी का यह कदम व्हीकल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की समस्याओं से जुड़ा है। देरी का एक कारण ओला इलेक्ट्रिक का हाल ही में अपने पूर्व रजिस्ट्रेशन सर्विस पार्टनर रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज से अलग होना भी है। रोसमेर्टा सरकार के VAHAN प्लेटफॉर्म के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया को संभालने के लिए जिम्मेदार था। जिसके परिणामस्वरूप अस्थायी बैकलॉग भी हो गया है।
इस परिवर्तन का उद्देश्य अधिक कंट्रोल प्रदान करना है, इसने अस्थाई रूप से डिलीवरी प्रोसेस को धीमा कर दिया है। ओला की परेशानियों को बढ़ाते हुए रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज ने बकाया भुगतान न करने का हवाला देते हुए कंपनी के खिलाफ दिवालियापन याचिका दायर की है। इस कानूनी विवाद ने ओला की वित्तीय स्थिरता के बारे में चिंताओं को और बढ़ा दिया है। इसका असर कंपनी के शेयर पर भी दिख रहा है। इसके अलावा, रिपोर्ट बताती है कि रोडस्टर X बैटरी पैक की समस्याओं, थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम की समस्याओं और इलेक्ट्रिक मोटर से संबंधित चिंताओं सहित तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहा है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Ola Electric Gig
₹ 39,999 - 49,999

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Zelio Little Gracy
₹ 49,500 - 58,000

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Avon E Mate 306
₹ 45,000

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Avon E Scoot
₹ 45,000

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Evolet Pony
₹ 39,499 - 49,499

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

YUKIE Yuvee
₹ 44,385

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
ओला रोडस्टर X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ओला ने रोडस्टर X को 3 बैटरी पैक में लॉन्च किया है। इसमें 2.5 किलोवाट, 3.5 किलोवाट और 4.5 किलोवाट बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 7 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 118 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड ये 3.1 सेकेंड में पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि इसकी IDC रेंज 252 किलोमीटर है। अब बात करें इसकी कीमतों की तो 2.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 74,999 रुपए, 3.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 84,999 रुपए और 4.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 94,999 रुपए है।
ओला रोडस्टर X प्लस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ओला ने रोडस्टर X प्लस को 2 बैटरी पैक में लॉन्च किया है। इसमें 4.5 किलोवाट और 9.1 किलोवाट बैटरी पैक शामिल हैं। इसमें 11 किलोवाट पीक पावर वाली मोटर मिलती है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड ये 2.7 सेकेंड में पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि बड़े बैटरी पैक के साथ इसकी IDC रेंज 501 किलोमीटर है। अब बात करें इसकी कीमतों की तो 4.5 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 104,999 रुपए और 9.1 किलोवाट बैटरी पैक की कीमत 154,999 रुपए है।
15 हजार रुपए का इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट
बता दें कि अभी इन सभी मोटरसाइकिल पर 15 हजार रुपए का इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, ये कब तक रहेगा इसके बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। कंपनी इन सभी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के ऑर्डर लेना शुरू कर दिए हैं। ग्राहक इन्हें ऑनलाइन या कंपनी के एक्सपीरियंस सेंटर पर जाकर बुक कर सकते हैं। इनकी डिलवीर मिड मार्च से शुरू होना थी। बता दें कि 501Km रेंज वाली ये देश की पहली और सस्ती मोटरसाइकिल भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।