Maruti eVitara Testing Continues In Himachal Pradesh मारुति नहीं छोड़ना चाहती कोई कसर, अब हिमालच में हो रही ई-विटारा की टेस्टिंग; अप्रैल में हो सकती है एंट्री, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti eVitara Testing Continues In Himachal Pradesh

मारुति नहीं छोड़ना चाहती कोई कसर, अब हिमालच में हो रही ई-विटारा की टेस्टिंग; अप्रैल में हो सकती है एंट्री

  • मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा का इंतजार सभी को है। कंपनी ने इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया था। उम्मीद इस बात की है कि इसे अप्रैल तक लॉन्च किया जा सकता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on
मारुति नहीं छोड़ना चाहती कोई कसर, अब हिमालच में हो रही ई-विटारा की टेस्टिंग; अप्रैल में हो सकती है एंट्री

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा का इंतजार सभी को है। कंपनी ने इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया था। उम्मीद इस बात की है कि इसे अप्रैल तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, लॉन्च से पहले कंपनी इसकी टेस्टिंग में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती। अब इस इलेक्ट्रिक SUV को हिमाचल प्रदेश के मशोबरा से स्पॉट किया गया है। ई-विटारा भारतीय बाजार के साथ यूरोप, जापान के साथ कई ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसे मारुति सुजुकी की गुजरात स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है।

 हिमालच में हो रही मारुति ई-विटारा की टेस्टिंग

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Mahindra XUV 400 EV

Mahindra XUV 400 EV

₹ 16.74 - 17.69 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 21.99 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Carens EV

Kia Carens EV

₹ 20 लाख से शुरू

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV

₹ 17.99 - 23.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

मारुति सुजुकी ई-विटारा की एक्सपेक्टेड कीमतें
मारुति सुजुकी ई विटारा की एक्सपेक्टेड कीमतों की बात करें तो सिग्मा (49kWh) की एक्स-शोरूम कीमत करीब 18 लाख रुपए होगा। डेल्टा (49kWh) की कीमत करीब 19.50 लाख रुपए होगा। जेटा (49kWh) की कीमत करीब 21 लाख रुपए होगा। जेटा (61kWh) की एक्स-शोरूम कीमत करीब 22.50 लाख रुपए होगा। वहीं, अल्फा (61kWh) की एक्स-शोरूम कीमत करीब 24 लाख रुपए होगी। सिर्फ जेटा को दोनों बैटरी पैक ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

मारुति ई-विटारा के कलर ऑप्शन
मारुति सुजुकी ई-विटारा को 10 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश करेगी। इसमें 6 मोनो-टोन और 4 डुअल-टोन कलर शामिल हैं। 6 सिंगल-टोन कलर ऑप्शन में नेक्सा ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, ब्लूइश ब्लैक और ऑपुलेंट रेड शामिल हैं। वहीं, डुअल-टोन कलर में ब्लैक रूफ और ए-पिलर और बी-पिलर मिलेंगे। साथ ही, कंट्रास्टिंग आर्कटिक व्हाइट, लैंड ब्रीज ग्रीन, स्प्लेंडिड सिल्वर और ऑपुलेंट रेड कलर ऑप्शन शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:SUV खरीदने में मत करना जल्दबाजी, कभी भी लॉन्च हो सकती है ये मॉडल

मारुति ई-विटारा के फीचर्स की हाइलाइट्स
मारुति ई-विटारा के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट्स, डेटाइम रनिंग लैंप और टेल-लाइट्स, 18-इंच के व्हील, ग्रिल पर एक्टिव एयर वेंट, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-कलर इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, इनफिनिटी बाय हरमन ऑडियो सिस्टम, इन-कार कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी, सिंगल-जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें, 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिक्लाइनिंग, स्लाइडिंग और स्प्लिट (60:40) रियर सीटें, ड्राइव मोड (ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट), स्नो मोड, वन-पैडल ड्राइविंग और रीजन मोड शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:न्यू ऑल्टो का वजन 100Kg घटा रही कंपनी, 30Km का हो जाएगा माइलेज

मारुति ई-विटारा सेफ्टी किट
अब बात करें मारुति ई-विटारा के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें लेवल 2 ADAS सूट जिसमें लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ इसमें 7 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिस्क ब्रेक, ऑटो-होल्ड फक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एग्जॉस्ट व्हीकल अलार्म सिस्टम (AVAS) - पैदल यात्रियों के लिए शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।