SUV खरीदने में मत करना जल्दबाजी, कभी भी लॉन्च हो सकती है ये नया मॉडल; वेबसाइट पर हुआ लिस्टेड
- फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में CBU रूट के जरिए नई प्रीमियम टिगुआन आर-लाइन लाने वाली है। ये कार भारत के लिए फॉक्सवैगन की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्डेट हो चुकी है।

फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में CBU रूट के जरिए नई प्रीमियम टिगुआन आर-लाइन लाने वाली है। ये कार भारत के लिए फॉक्सवैगन की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्डेट हो चुकी है। इस कार को भारतीय ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। खासकर जिन ग्राहकों को स्पीड और परफॉर्मेंस चाहिए, उनकी डिमांड इनसे पूरी हो सकती है। माना जा रहा है कि इसे 2025 की दूसरी तिमाही के आसपास लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि ये व्हीकल जल्द ही लॉन्च की जाएगी। जबकि सटीक लॉन्च की तारीख अभी बताई नहीं गई है।
भारत में बेची जाने वाली सेकंड जनरेशन की टिगुआन की तुलना में अपकमिंग थर्ड जनरेशन की टिगुआन आर-लाइन में डिजाइन, फीचर्स और इक्युपमेंट के मामले में एक बड़ा अपग्रेड है। शुरुआत के लिए यह फॉक्सवैगन की नई डिजाइन लेंग्वेज को फॉलो करती है। ये सेकेंड जनरेशन के मॉडल पर स्केलपेल शार्प डिजाइन लेंग्वेज की तुलना में काफी अधिक सुडौल और सुखदायक है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Volkswagen Tiguan
₹ 38.17 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Skoda Kodiaq
₹ 40.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Fortuner
₹ 33.78 - 51.94 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
आर-लाइन मॉडल खास तौर से टॉप-स्पेक ट्रिम है। ये ज्यादा स्पोर्टी नजर आता है। एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें IQ.Light मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स, बोल्ड ग्रिल, 20-इंच एलॉय व्हील्स, 3D LED टेल लाइट्स, फ्लोइंग लाइन्स, बेहतर लुक के लिए क्रोम एक्सेंट, रूफ रेल्स, रियर प्राइवेसी ग्लास, ADAS सूट और बहुत कुछ शामिल हैं।
अब बात करें इसके इंटीरियर की तो यह गोल्फ R के साथ कई कम्पोनेंट को शेयर करेगी। इसमें 12.9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.2-इंच वर्चुअल कॉकपिट और बहुत कुछ शामिल है। खास तौर से टिगुआन आर-लाइन में मसाजिंग सीटें, ट्रिपल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और बहुत कुछ मिलेगा। यह वही 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन शेयर करेगा, जो 7-स्पीड DSG से जोड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।