Rs 10,000 PM E Drive Subsidy Ends Soon on Bajaj Chetak 31 मार्च के बाद पछताना ना पड़े! फटाफट खरीद लो देश का नंबर-1 ई-स्कटूर; मिल रही ₹10000 की PM सब्सिडी, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Rs 10,000 PM E Drive Subsidy Ends Soon on Bajaj Chetak

31 मार्च के बाद पछताना ना पड़े! फटाफट खरीद लो देश का नंबर-1 ई-स्कटूर; मिल रही ₹10000 की PM सब्सिडी

  • 31 मार्च, 2025 को पीएम ई-ड्राइव सब्सिडी खत्म होने वाली है। जिसके बाद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर मिलने वाला बेनिफट आपको शायद नहीं मिलेगा। इस सब्सिडी का फायदा बजाज के चेतक ईवी पर भी मिल रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
31 मार्च के बाद पछताना ना पड़े! फटाफट खरीद लो देश का नंबर-1 ई-स्कटूर; मिल रही ₹10000 की PM सब्सिडी

31 मार्च, 2025 को पीएम ई-ड्राइव सब्सिडी खत्म होने वाली है। जिसके बाद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर मिलने वाला बेनिफट आपको शायद नहीं मिलेगा। इस सब्सिडी का फायदा बजाज के चेतक ईवी पर भी मिल रहा है। कंपनी की सोशल पोस्ट के मुताबिक, 31 मार्च तक इस स्कूटर को खरीदने पर 10,000 रुपए का फायदा मिल जाएगा। इन सब्सिडी के साथ अभी कंपनी जीरो EMI का ऑप्शन भी दे रही है। बता दें कि चेतक इलेक्ट्रिक अब देश का नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। फरवरी में इसने ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस आईक्यूब और एथर एनर्जी के मॉडल को पीछे छोड़ दिया।

इलेक्ट्रिक 2W सेल्स फरवरी 2025
कंपनीसेल्स
बचाज चेतक21,335 यूनिट
TVS आईक्यूब18,746 यूनिट
एथर एनर्जी11,788 यूनिट
ओला इलेक्ट्रिक8,647 यूनिट
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी3,700 यूनिट
विडा (हीरो मोटोकॉर्प)2,677 यूनिट

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Bajaj Chetak

Bajaj Chetak

₹ 1.2 - 1.27 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Simple Energy OneS

Simple Energy OneS

₹ 1.4 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Ultraviolette Tesseract

Ultraviolette Tesseract

₹ 1.2 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BGauss C12i

BGauss C12i

₹ 99,990 - 1.3 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Okinawa iPraise+

Okinawa iPraise+

₹ 1.23 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BGauss RUV 350

BGauss RUV 350

₹ 1.1 - 1.35 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

बजाज चेतक 35 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

चेतक की नई 35 सीरीज पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें एक बड़े 3.5 kWh अंडरफ्लोर बैटरी पैक को इंटीग्रेटेड किया है। यह प्लेसमेंट न केवल स्कूटर के वजन और हैंडलिंग में बेहतर करता है, बल्कि 35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज भी खाली करता है। इसमें हेलमेट के साथ कई जरूरी चीजें आसानी से रख पाएंगे।

ये भी पढ़ें:इस SUV के सामने नहीं चल रहा किसी का जोर; विटारा, सेल्टोस, कर्व जैसे मॉडल भी फीके

नया बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम बेहतर परफॉर्मेंस और इफिसियंसी को सुनिश्चित करती है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 125Km की रियल रेंज दोगा। जबकि इसकी रेंज को लेकर कंपनी ने 153Km का दावा किया है। 950-वॉट चार्जर की बदौलत ये फास्ट चार्ज होता है। जिससे ये सिर्फ 3 घंटे और 25 मिनट में 80% चार्ज हो जाता है।

बजाज की इस नई सीरीज में लंबी सीट मिलती है, जो राइडर और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए ज्यादा कम्फर्टेबल हो जाती है। इसमें रिवर्स मोड भी मिलेगा जो पार्किंग को आसान बना देगा। इस सीरीज एक कलर TFT डिस्प्ले मिलता है जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल कंट्रोल और म्यूजिक मैनेजमेंट के फीचर्स दिए हैं, जो स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है। राइडर चलते-फिरते म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:अब श्रीलंका में भी धमाल मचाएंगी टाटा की ये कार, इसमें एक EV भी शामिल

इसके डिस्प्ले पर सीधे रियल-टाइम नोटिफिकेशन भी मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा है। यह ईको और स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है। बता दें कि चेतक इलेक्ट्रिक को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया। कंपनी ने राइडर की जरूरत के हिसाब से इसे लगातार अपडेट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।