Tata Curvv Dark Edition Details Leaked Ahead Of Launch लॉन्च से पहले LEAK हो गई टाटा की इस नई SUV की डिटेल, इसी महीने करने वाली है एंट्री, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Curvv Dark Edition Details Leaked Ahead Of Launch

लॉन्च से पहले LEAK हो गई टाटा की इस नई SUV की डिटेल, इसी महीने करने वाली है एंट्री

  • टाटा मोटर्स की ऑल न्यू कर्व भारतीय बाजार में हिट हो चुकी है। लोगों को कर्व का ICE और इलेक्ट्रिक दोनों मॉडल पसंद आ रहे हैं। खास बात ये है कि ये कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैरियर और सफारी जैसे मॉडल से ज्यादा बिकने वाली SUV बन चुकी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on
लॉन्च से पहले LEAK हो गई टाटा की इस नई SUV की डिटेल, इसी महीने करने वाली है एंट्री

टाटा मोटर्स की ऑल न्यू कर्व भारतीय बाजार में हिट हो चुकी है। लोगों को कर्व का ICE और इलेक्ट्रिक दोनों मॉडल पसंद आ रहे हैं। खास बात ये है कि ये कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैरियर और सफारी जैसे मॉडल से ज्यादा बिकने वाली SUV बन चुकी है। ऐसे में कंपनी इस कार की पॉपुलैरिटी को भुनाने के लिए इसका डार्क एडिशन लाने का प्लान कर रही है। माना दा रहा है कि इसे इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसके तुरंत बाद इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि कंपनी अल्ट्रोज, नेक्सन, नेक्सन ईवी, हैरियर और सफारी का भी डार्क एडिशन लॉन्च कर चुकी है।

टाटा कर्व डार्क एडिशन के एक्सपेक्टेड फीचर्स

टाटा मोटर्स कूपे-SUV कर्व के डार्क एडिशन पर काम कर रही है। इसमें नेक्सन, अल्ट्रोज और हैरियर के डार्क एडिशन की तरह बदलाव किए जाएंगे। इनके जैसी ही पेंट स्कीम और ऑल-ब्लैक इंटीरियर की पेशकश की जाएगी और टाटा कर्व के टॉप-स्पेक मॉडल पर बेस्ड होगा। इसके बाद ,रेड डार्क एडिशन भी आने की उम्मीद है, जो साल के आखिर तक एंट्री करेगी। ऐसा ही प्रयोग कंपनी कर्व EV के साथ करेगी।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 21.99 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV

₹ 17.99 - 23.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV 400 EV

Mahindra XUV 400 EV

₹ 16.74 - 17.69 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki e Vitara

Maruti Suzuki e Vitara

₹ 17 - 26 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon EV

Tata Nexon EV

₹ 12.49 - 17.19 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:24 घंटे में ऑफर वाली बाइक की सभी यूनिट बुक, ग्राहकों के बच गए 25000 रुपए

कंपनी कर्व डार्क एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में चेंजेस करेगी। वहीं, इसके फीचर्स टॉप वैरिएंट के समान ही होंगे। यह डुअल डिजिटल स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, मूड लाइटिंग के साथ वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स से लैस होगी।

टाटा कर्व डार्क एडिशन में 1.2-लीटर GDI टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125hp का पावर और 225Nm का टॉर्क जनरटे करेगा। वहीं, एक अन्य ऑप्शन में 1.5-लीटर कायरोटेक डीजल इंजन मिलेगा, जो 117bhp का पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:ये है देश का नया नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर 153Km रेंज; ये ओला इले

बात करें कर्व डार्क एडिशन के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें 6 एयरबैग के साथ एडवांस व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS), लेवल-2 ADAS, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, EPB, ESP, ड्राइवर डोज-ऑफ अलर्ट के साथ एडवांस्ड ESP जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस SUV का मुकाबला हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन, होंडा एलिवेट के ब्लैक एडिशन से होगा। वहीं, इसकी कीमत मौजूदा कर्व के टॉप वैरिएंट (19.20 लाख रुपए) से ज्यादा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।