Bajaj Chetak tops electric scooter sales chart in February 2025 ये है देश का नया नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर 153Km रेंज; ये ओला इलेक्ट्रिक या TVS आईक्यूब नहीं, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Chetak tops electric scooter sales chart in February 2025

ये है देश का नया नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर 153Km रेंज; ये ओला इलेक्ट्रिक या TVS आईक्यूब नहीं

  • ऑटो मार्केट का मिजाज तेजी से बदल रहा है। खासकर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लेकर लोगों की पसंद तेजी से बदल रही है। जिन कंपनियों का सालभर पहले दबदबा दिखाई देता था, पिछले कुछ महीने से ग्राहक उनसे दूर होते जा रहे हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 09:18 AM
share Share
Follow Us on
ये है देश का नया नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर 153Km रेंज; ये ओला इलेक्ट्रिक या TVS आईक्यूब नहीं

ऑटो मार्केट का मिजाज तेजी से बदल रहा है। खासकर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लेकर लोगों की पसंद तेजी से बदल रही है। जिन कंपनियों का सालभर पहले दबदबा दिखाई देता था, पिछले कुछ महीने से ग्राहक उनसे दूर होते जा रहे हैं। जी हां, देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का ताज अब छिन चुका है। दरअसल, कुछ महीनों से बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब के मॉडल लगातार ओला के करीब पहुंच रहे थे। ऐसे में अब इन दोनों कंपनियों ने इसमें कामयाबी हासिल कर ली है। खासकर, बजाज चेतक को इसमें बड़ी सफलता मिली है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अब देश की नंबर-1 मॉडल भी बन गया है।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की सेल्स की बात करें तो कंपनी ने पिछले महीने 21,335 यूनिट बेचीं। अभी कंपनी के पोर्टफोलियो में चेतक इलेक्ट्रिक अकेला मॉडल है, जिसे कई अलग बैटरी पैक और वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसे साल-दर-साल के आधार पर 81% की दमदार ग्रोथ भी मिली है। बजाज ऑटो की फरवरी में अपने सेगमेंट में 28% बाजार हिस्सेदारी रही। वहीं, 11 महीने में 1,95,651 यूनिट की रिटेल सेल्स के साथ इसे साल-दर-साल के आधारा पर 121% ग्रोथ मिली है। उम्मीद है कि मार्च 2025 में चेतक की 25,000 यूनिट और बिकेंगी। इसका मतलब है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 में इसकी कुल बिक्री 2,20,000 यूनिट के आसपास हो सकती है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Bajaj Chetak

Bajaj Chetak

₹ 1.2 - 1.27 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Ultraviolette Tesseract

Ultraviolette Tesseract

₹ 1.2 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BGauss C12i

BGauss C12i

₹ 99,990 - 1.3 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Okinawa iPraise+

Okinawa iPraise+

₹ 1.23 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BGauss RUV 350

BGauss RUV 350

₹ 1.1 - 1.35 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
White Carbon Motors GT5

White Carbon Motors GT5

₹ 1.25 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
इलेक्ट्रिक 2W सेल्स फरवरी 2025
कंपनीसेल्स
बचाज चेतक21,335 यूनिट
TVS आईक्यूब18,746 यूनिट
एथर एनर्जी11,788 यूनिट
ओला इलेक्ट्रिक8,647 यूनिट
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी3,700 यूनिट
विडा (हीरो मोटोकॉर्प)2,677 यूनिट
ये भी पढ़ें:ईवी मार्केट में अपनी धाक जमा चुकी इस SUV पर आया ₹70000 का डिस्काउंट

बजाज चेतक 35 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

चेतक की नई 35 सीरीज पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें एक बड़े 3.5 kWh अंडरफ्लोर बैटरी पैक को इंटीग्रेटेड किया है। यह प्लेसमेंट न केवल स्कूटर के वजन और हैंडलिंग में बेहतर करता है, बल्कि 35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज भी खाली करता है। इसमें हेलमेट के साथ कई जरूरी चीजें आसानी से रख पाएंगे।

नया बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम बेहतर परफॉर्मेंस और इफिसियंसी को सुनिश्चित करती है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 125Km की रियल रेंज दोगा। जबकि इसकी रेंज को लेकर कंपनी ने 153Km का दावा किया है। 950-वॉट चार्जर की बदौलत ये फास्ट चार्ज होता है। जिससे ये सिर्फ 3 घंटे और 25 मिनट में 80% चार्ज हो जाता है।

ये भी पढ़ें:लोग क्रेटा, पंच, नेक्सन की बातें करते रहे; इधर इस SUV ने बदल दी पूरी बाजी

बजाज की इस नई सीरीज में लंबी सीट मिलती है, जो राइडर और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए ज्यादा कम्फर्टेबल हो जाती है। इसमें रिवर्स मोड भी मिलेगा जो पार्किंग को आसान बना देगा। इस सीरीज एक कलर TFT डिस्प्ले मिलता है जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल कंट्रोल और म्यूजिक मैनेजमेंट के फीचर्स दिए हैं, जो स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है। राइडर चलते-फिरते म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं।

इसके डिस्प्ले पर सीधे रियल-टाइम नोटिफिकेशन भी मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा है। यह ईको और स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है। बता दें कि चेतक इलेक्ट्रिक को पहली बार 2019 में लॉन्च किया गया। कंपनी ने राइडर की जरूरत के हिसाब से इसे लगातार अपडेट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।