पंच, ब्रेजा, नेक्सन, फ्रोंक्स छोड़ ग्राहकों ने इस SUV के सिर सजाया नंबर-1 का ताज, देखें टॉप-10 में कौन-कौन
हुंडई क्रेटा भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। बता दें कि बीते महीने यानी मार्च, 2025 में हुई एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने टॉप पोजीशन हासिल किया।

हुंडई क्रेटा भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी मार्च, 2025 में हुई एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। हुंडई क्रेटा ने इस दौरान 9.73 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 18,059 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मार्च, 2024 में यह आंकड़ा 16,458 यूनिट रहा था। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की बिक्री के बारे में विस्तार से।
चौथे नंबर पर रही टाटा नेक्सन
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टाटा पंच रही। टाटा पंच ने इस दौरान 0.95 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,714 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की लिस्ट में मारुति सुजुकी ब्रेजा रही। मारुति ब्रेजा ने इस दौरान 13.22 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 16,546 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा नेक्सन रही। टाटा नेक्सन ने इस दौरान 16.42 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 16,546 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।
करीब 10% बढ़ गई मारुति फ्रोंक्स की बिक्री
दूसरी ओर पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस दौरान 8.17 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 13,913 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रही। मारुति फ्रोंक्स ने इस दौरान 9.08 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 13,669 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई वेन्यू रही। हुंडई वेन्यू ने इस दौरान 8.60 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 10,441 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।
दसवें नंबर पर रही महिंद्रा बोलेरो
बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही। मारुति ग्रैंड विटारा ने इस दौरान 7.25 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 10,418 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा थार रही। महिंद्रा थार ने 47.73 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 8,936 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा बोलेरो रही। महिंद्रा बोलेरो ने इस दौरान 22.38 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 8,031 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।