volkswagen tiguan sold only 73 units of in august 2024 फॉक्सवैगन की इस धांसू SUV को मिले सिर्फ 73 ग्राहक, बीते महीने 20% घट गई बिक्री; कार में है 6-एयरबैग, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़volkswagen tiguan sold only 73 units of in august 2024

फॉक्सवैगन की इस धांसू SUV को मिले सिर्फ 73 ग्राहक, बीते महीने 20% घट गई बिक्री; कार में है 6-एयरबैग

फॉक्सवैगन टिगुआन के इंटीरियर में ग्राहकों को 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 12:01 PM
share Share
Follow Us on
फॉक्सवैगन की इस धांसू SUV को मिले सिर्फ 73 ग्राहक, बीते महीने 20% घट गई बिक्री; कार में है 6-एयरबैग

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की डिमांड जबरदस्त रही है। इस सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा XUV 700, टाटा सफारी, टाटा हैरियर और हुंडई अल्काजार जैसी एसयूवी खूब पॉपुलर है। अगर बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में हुई मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो इसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो ने टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान महिंद्रा स्कॉर्पियो ने कुल 13,787 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, इसी दौरान एक और मिड-साइज एसयूवी फॉक्सवैगन टिगुआन (Volkswagen Tiguan) को बिक्री में निराशा हाथ लगी। बता दें कि बीते महीने फॉक्सवैगन टिगुआन को सिर्फ 73 ग्राहक मिले। इस दौरान फॉक्सवैगन टिगुआन की बिक्री में 19.78 पर्सेंट की सालाना गिरावट दर्ज की गई। आइए जानते हैं फॉक्सवैगन टिगुआन के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:स्कोडा की सालाना बिक्री में 36% की गिरावट; टॉप-10 लिस्ट से बाहर हुई कंपनी

कुछ ऐसा है टिगुआन का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो फॉक्सवैगन टिगुआन में ग्राहकों को 2.0-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जो 190bhp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस एसयूवी के इंजन को 7-स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है। अपडेट होने के बाद कंपनी फॉक्सवैगन टिगुआन में 13.54 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। बता दें कि फॉक्सवैगन टिगुआन एक 7-सीटर कार है जिसमें ग्राहकों को 7 कलर का ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:सफारी, हैरियर, हेक्टर समेत जीप कम्पास भी इस SUV के सामने फेल! सिर्फ नाम ही काफी

इतनी है एसयूवी की कीमत

दूसरी ओर एसयूवी के इंटीरियर में ग्राहकों को 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्लाइमेट कंट्रोल, पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और 30 कलर एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए एसयूवी में 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मौजूद हैं। बता दें कि एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 35.17 लाख रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।