इस कंपनी ने रचा इतिहास! महज 5 साल में 15 लाख कारें बनाकर सबको चौंकाया, विदेश में भी धकाधक बिक रहीं इसकी SUVs
किआ इंडिया (Kia India) ने इतिहास रच दिया है। कंपनी ने 5 साल के अंदर अनंतपुर प्लांट से 15 लाख कारों का प्रोडक्शन किया है। मेक-इन-इंडिया कारें विदेशी बाजार तक पहुंच रही हैं।

भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में एक नया इतिहास रचते हुए किआ इंडिया (Kia India) ने अपने अनंतपुर स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से 15 लाखवीं ‘मेक इन इंडिया’ गाड़ी का उत्पादन कर लिया है। इस खास मौके पर जो कार रोल आउट हुई, वह कंपनी की शानदार एमपीवी किआ कैरेंस (Kia Carens MPV) थी। यह उपलब्धि केवल एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि भारतीय ग्राहकों के बीच किआ (Kia) की बढ़ती लोकप्रियता और भरोसे का प्रमाण है।
8 मई को दिखेगी नई कैरेंस की झलक
इस बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाते हुए किआ इंडिया (Kia India) ने घोषणा की है कि वह 8 मई को नई कैरेंस (Carens) का ऑफिशियल अनवील करेंगे। नई कैरेंस (Carens) मौजूदा मॉडल से भी ज्यादा सुरक्षित और फीचर-रिच होने वाली है। यह किआ (Kia) के "फ्यूचर-रेडी मोबिलिटी सॉल्यूशन्स" के वादे को और मजबूत करेगी।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Kia EV9
₹ 1.3 करोड़

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Carnival
₹ 63.91 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Syros
₹ 9 - 17.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
किआ इंडिया के CEO का संदेश
किआ इंडिया (Kia India) के प्रबंध निदेशक और CEO ग्वांगगु ली ने इस ऐतिहासिक पल पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 15 लाखवीं 'मेक इन इंडिया गाड़ी का उत्पादन हमारे लिए एक गर्व और भावनात्मक क्षण है। पहली Seltos से लेकर आज की Carens तक, हर गाड़ी हमारे ग्राहकों और साझेदारों के प्रेम और समर्थन का प्रमाण है। भविष्य के लिए हमारा संकल्प नवाचार को बढ़ावा देना है।
किआ इंडिया का सफर: सफलता की कहानी
किआ इंडिया (Kia India) ने भारतीय बाजार में अपने कदम अगस्त 2019 में सेल्टॉस (Seltos) लॉन्च कर रखे थे। इसके बाद से कंपनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज Kia के पोर्टफोलियो में कई अलग-अलग सेगमेंट के वाहन हैं। जैसे सोनेट, कैरेंस, कार्निवल और हाल ही में लॉन्च हुई B2-SUV सायरॉस।
कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े:
Seltos: 7,00,668 यूनिट्स (46.7%)
Sonet: 5,19,064 यूनिट्स (34.6%)
Carens: 2,41,582 यूनिट्स (16.1%)
Syros: 23,036 यूनिट्स (1.5%)
Carnival: 16,172 यूनिट्स (1.1%)
ये आंकड़े दिखाते हैं कि भारतीय ग्राहकों के बीच किआ (Kia) के सभी मॉडल्स को जबरदस्त पसंद किया जा रहा है। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में स्थित Kia का प्लांट 536 एकड़ में फैला हुआ है। यह भारत के सबसे आधुनिक ऑटोमोबाइल प्लांट्स में से एक है। यहीं से न सिर्फ घरेलू बाजार के लिए कारें बनती हैं, बल्कि 90 से ज्यादा देशों में निर्यात भी होती हैं। उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादन, अत्याधुनिक तकनीक और ग्राहक-केंद्रित नवाचार Kia India की सफलता के प्रमुख स्तंभ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।