15 years of heat record broken in Gaya mercury crossed 44 hottest city of Bihar for 5 days गया में टूटा 15 साल की गर्मी का रिकॉर्ड; 44 के पार पारा, 5 दिनों से बिहार का सबसे गर्म शहर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़15 years of heat record broken in Gaya mercury crossed 44 hottest city of Bihar for 5 days

गया में टूटा 15 साल की गर्मी का रिकॉर्ड; 44 के पार पारा, 5 दिनों से बिहार का सबसे गर्म शहर

बिहार में गर्मी का सितम जारी है। गया में 15 सालों की गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया है। शनिवार को शहर का तापमान 44.6 डिग्री दर्ज किया गया है। लगातार पांच दिनों से सूबे में गया सबसे गर्म शहर रहा है। जिसके चलते दोपहर को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, गयाSat, 26 April 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
गया में टूटा 15 साल की गर्मी का रिकॉर्ड; 44 के पार पारा, 5 दिनों से बिहार का सबसे गर्म शहर

बीते 15 सालों में 2025 की तरह अप्रैल में कभी भी इतनी प्रचंड गर्मी नहीं पड़ी। 2025 से पहले 2010 के अप्रैल महीने में 45.3 डिग्री तक पारा पहुंच गया था। लेकिन 26 अप्रैल को बीते 15 साल का भी रिकॉर्ड टूट गया। लगातार पांच दिनों से सूबे में गया सबसे गर्म शहर रहा है। दिनभर प्रचंड गर्मी, और फिर शाम में छाए बादल से थोड़ी राहत मिलती है। पिछले चार दिनों से गया में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चे, काम पर निकलने वाले कर्मचारी और बाजार में खरीदारी करने वाले लोग गर्मी से बेहाल हैं।

खासकर दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा सा छा जाता है। स्थानीय अस्पतालों में लू लगने के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। डॉक्टरों ने लोगों को दोपहर में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की हिदायत दी है। मौसम विभाग के अनुसार, गया में पिछले तीन दिनों से पूरे बिहार में सबसे अधिक गर्मी दर्ज की गई है। शुक्रवार को भी गया का तापमान राज्य में सबसे अधिक रहा। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पछुआ हवा और पश्चिमी राजस्थान की ओर से आ रही गर्म और शुष्क हवाओं के कारण तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है।

हालांकि, मौसम विभाग ने दो दिन बाद से राहत मिलने की संभावना जताई है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार या सोमवार से मौसम का मिजाज बदल सकता है। गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और आंधी आने की संभावना है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। गर्मी और लू को देखते हुए जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को दोपहर के समय बाहर निकलने से बचाएं।