हावड़ा एक्सप्रेस से शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
राजेंद्र नगर टर्मिनल पर जीआरपी की स्कॉट पार्टी ने हावड़ा एक्सप्रेस से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के पास से 52 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने उसे शक के आधार पर रोका और उसके थैले की...

राजेंद्र नगर टर्मिनल पर शनिवार की सुबह जीआरपी की स्कॉट पार्टी ने हावड़ा एक्सप्रेस से शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर के पास से 52 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। इसको लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि अप हावड़ा एक्सप्रेस शनिवार की सुबह राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंची। ट्रेन से उतर कर एक यात्री तेजी से जाने लगा। उसके पास नीले रंग का एक थैला था। पुलिस को देखते ही वह तेजी से चलने लगा। उसी समय स्कॉट पार्टी ने शक के आधार पर उसे पकड़ा। उसके थैला की तलाशी ली गई तो उसमें 52 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। शराब तस्कर चंदन कुमार आलमगंज थाना इलाके के मीना बाजार दुर्गा लेन का रहने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।