चोरी किए सामान की बरामदगी की मांग
Shamli News - थानाभवन में तीन माह से दुकानदारों के लिए आतंक बने बाइक सवार चोरों के गिरोह का एक सदस्य ट्रैक्टर चालक अख्तर द्वारा पकड़ा गया। पुलिस ने मुठभेड़ में तीन चोरों को गिरफ्तार किया, लेकिन चौथा चोर अभी भी फरार...

थानाभवन। गत तीन माह से दुकानदारों के लिए आतंक का प्रयाय बने बाइक सवार चोरो के गिरोह के एक सदस्य से लोहा लेते हुए एक बदमाश को ट्रैक्टर चालक अख्तर ने जान पर खेल कर पकड़ लिया था तथा पुलिस को सौंप दिया। वही पुलिस के अनुसार तीन बदमाशों को मुठभेड़ मे गिरफ़्तार किया। मामले को लेकर व्यापारियों का कहना है कि जब तीन चोर पकडे जा चुके है तो चोरो ने माल कहा बेचा उसको पुलिस अभी तक क्यों नहीं बता सकी है। जबकि पुलिस को दिए गए बदमाश की निशान देही पर पुलिस ने दो अन्य बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि एक अन्य साथी अभी भी फरार है। पिछले लगभग तीन माह से थाना भवन क्षेत्र में बाइक पर सवार होकर ट्रैक्टर ट्राली आदि से दुकानदारों का कीमती सामान चोरी करने वाला एक गिरोह सक्रिय था जिसके चलते आए दिन ट्रैक्टर टोली आदि से कीमती सामान बादाम काजू मसाला आदि सामान चोरी होने की घटनाएं हो रही थी जिसके चलते व्यापारियों में खौफ का माहौल बन गया था।
व्यापारी लगातार पुलिस से मिलकर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे परंतु ऐसा संभव नहीं हो सका जिसके चलते चोरों ने एक के बाद एक लगातार दर्जन भर दिनदहाड़े छोरियों की घटनाओं को अंजाम दे डाला। थाना भवन नगर में अलग-अलग घटनाओं में दो कट्टे बादाम व एक कट्टा कमला पसंद मसाले का चोरी हुआ है जबकि घी के कनस्तर चोरी का प्रयास विफल हुआ था। यही नहीं थाना भवन क्षेत्र के जलालाबाद चौकी में इसी प्रकार की चार घटनाएं हुई है जहां पर चारो अलग-अलग दुकानदारों के यहां से दो बीड़ी, एक डायपर, एक दिलबाग का कट्टा चोरी किया गया है। इसके बाद ट्रैक्टर चालक अख्तर ट्रैक्टर लेकर थाने के सामने पहुंचा था जहां पर वह सामान उतार रहा था।
इसी दौरान बदमाशों ने अपने पूर्व घटनाक्रम के अनुसार ही शातिर तरीके से एक कट्टा बादाम चोरी कर लिया। चोर भाग पातें इससे पूर्वी अख्तर ने कट्टा चोरी करते हुए देख लिया तथा चोरों को पकड़ने का प्रयास किया। कट्टा चोरी कर बाइक के पीछे बैठे युवक को अख्तर ने दबोच लिया। इस बीच अख्तर व चोरों के बीच हाथापाई हुई जान पर खेल कर अख्तर ने एक चोर को पकड़ लिया इसके बाद चोर को तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना को सौंप दिया गया।
इसके अगले दिन थाना प्रभारी द्वारा दो अन्य चोरो सहित तीन चोरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उनसे तमंचा बरामद कर जेल भेज दिया गया। परंतु तीन चोर गिरफ्तार होने के बावजूद पुलिस न तो चौथे चोर को पकड़ सकी और न ही पकड़े गए बदमाशों से थाना भवन क्षेत्र से चोरी लाखों का कीमती सामान बरामद कर सकी। पूछताछ के बावजूद पुलिस यह भी नहीं पता कर सकी है कि आखिर इतना सामान चोरी कर बदमाशों ने कहां बेचा था व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस सामान खरीदने वाले व्यापारी का बचाव कर रही है। व्यापारी सुशील गर्ग, गणेश मित्तल, विपुल मित्तल, हिमांशु मित्तल, संदीप गोयल, गौरव गोयल, अखिलेश, अनूप गर्ग, अश्वनी गोयल, पवन कुमार, सुधीर गर्ग, मनोज कुच्छल आदि ने चोरी के समान तथा चोरी का सामान खरीदने वाले व्यापारी तथा बाकी बचे एक अन्य चोर की गिरफ्तारी की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।