Job Fair in Jhajharpur Selects 352 Unemployed Youths 352 बेरोजगारों का हुआ चयन, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsJob Fair in Jhajharpur Selects 352 Unemployed Youths

352 बेरोजगारों का हुआ चयन

झंझारपुर में श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित नियोजन मेला में 352 बेरोजगार युवकों का चयन किया गया। यह मेला केजरीवाल प्लस टू हाई स्कूल में आयोजित किया गया था, जहाँ 21 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 27 April 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
352 बेरोजगारों का हुआ चयन

झंझारपुर। श्रम संसाधन विभाग के नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में शनिवार को 352 बेरोजगार युवकों का औपबंधिक चयन किया गया। यह नियोजन मेला शहर के केजरीवाल प्लस टू हाई स्कूल मैदान में लगाई गई थी। जहां कुल 25 स्टॉल में 21 विभिन्न कंपनियां के प्रतिनिधि रोजगार देने के लिए बैठे हुए थे। जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि मेले में कुल 549 बेरोजगारों का बायो डाटा प्राप्त किया गया। नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर ऑन स्पॉट निबंध भी की गई। निबंधित लोगों को श्रम संसाधन विभाग के द्वारा लगाए गए अन्य मेले में बुलावा भेजा जाता है। इस मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, नगर परिषद की मुख्य पार्षद बबीता शर्मा, दरभंगा प्रमंडल के (नियोजन) उपनिदेशक आशीष आनंद एवं जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

उपनिदेशक ने अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए करियर संबंधित विभिन्न पक्षों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। चर्चा की और युवकों को इस मेले का अधिक अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने निजी क्षेत्र में उपलब्ध अवसर के प्रति जागरूक और रुचि दिखाने की अपील युवाओं से की। मौके पर राहुल कुमार, मुकेश कुमार, प्रेम कुमार, प्रवेश प्रभाकर, एजाज हुसैन, रंजीत कुमार, आलोक कुमार सिंह थे।

, प्रणव शंकर परमार, जयकिशन, जितेंद्र कुमार, मनोरंजन कुमार, किशोरी यादव, संतोष कुमार महतो, सोहन कुमार महतो, प्रदीप कुमार महतो सहित अन्य लोगों का योगदान रहा। नियोजन में आए कई छात्रों ने बताया कि उन लोगों को नियोजन मेला की अचानक आज जानकारी मिली। इस तरह के आयोजन का प्रचार प्रसार पहले से होना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार भी इसका लाभ उठा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।