नामी स्कूलों को टक्कर दे गुमनाम स्कूलों ने प्रदेश और जिले में टॉपर्स दे शिक्षा को दिया नया मुकाम
Orai News - नामी स्कूलों को टक्कर दे गुमनाम स्कूलों ने प्रदेश और जिले में टॉपर्स दे शिक्षा को दिया नया मुकाम

उरई, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने के बाद जहां हर साल टॉपर्स देने वाले बड़े विद्यालयों को जोर का झटका लगा तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र से उभरी प्रतिभाओं ने जिला ही नहीं प्रदेश में नाम रोशन कर जनपद की शिक्षा व्यवस्था को एक अलग ही मुकाम दे दिया है। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम आते ही जनपद के कस्बा माधौगढ़ के ऊमरी गांव और आसपास खुशी की लहर दौड़ गई। मौका था रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज ऊमरी के प्रतिभावान छात्र यश प्रताप सिंह ने हाई स्कूल में 97.83 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर जनपद जालौन में सफलता की इबारत सुनहरे अक्षरों में लिख दी है। वहीं रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज ऊमरी की ही दसवीं की छात्राओं जिसमें सिमरन गुप्ता ने प्रदेश में तीसरा, शिवानी देवी ने प्रदेश में छठवां और रिया ने प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है। यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम का चौंकाने वाला परिणाम आते ही ग्रामीण इलाकों से इतनी बड़ी संख्या में प्रदेश और जिला स्तर पर टॉपर्स मिलने पर हर साल प्रदेश और जिले में टॉपर देने वाले बड़े विद्यालयों को भारी झटका लगा है। इसमें जिले के हर साल टॉपर देने वाले कुछ स्कूलों ने तो इस बार भी जिला स्तर पर अपने टॉपर्स देकर अपना नाम बचा लिया है। लेकिन बहुत से नामी गिरामी टॉपर्स देने वाले स्कूल प्रदेश तो छोड़ो जिले की टॉप 10 सूची से ही गायब हो गए हैं।
18 साल से प्रदेश और जिले में टॉपर्स देने वाले एसआर इंटर कॉलेज की छात्रा कल्पना तिवारी ने किया 12वीं में जिला टॉप
उरई। शहर के कोंच रोड स्थित एसआर इंटर कॉलेज जो वर्ष 2006 से हर साल प्रदेश और जिला स्तर पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में टॉपर्स देता आ रहा है। हालांकि इस बार प्रदेश में तो नहीं लेकिन जिले की टॉप 10 सूची में एसआर बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा कल्पना तिवारी ने जिले में प्रथम स्थान पाकर विद्यालय के साथ जिले का मान बढ़ाया है जबकि एसआर इंटर कॉलेज उरई के 12वीं के छात्र अनुज कुमार ने इंटरमीडिएट में जिले में पांचवा और बलराम ने जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया है।
ग्रामीण स्कूलों ने टॉपर्स देकर जिले की शिक्षा को दी नई दिशा
उरई। ग्रामीण इलाकों के गुमनाम स्कूलों की हाईस्कूल इंटरमीडिएट में उभरती प्रतिभाओं ने शिक्षा को एक नई दिशा दी है। श्रीमहावीर इंटर कॉलेज नीमगांव के तीन छात्रों ने इंटरमीडिएट में जिले की टॉप 10 सूची में जगह बनाकर नया इतिहास कायम किया है। महावीर इंटर कॉलेज के छात्र रिशु सिंह ने जिले में पांचवा, तान्या कुमारी ने छठवां और अनूप कुमार ने दसवां स्थान हासिल कर परचम लहराया है। जबकि पूर्णा देवी इंटर कॉलेज सहाव नाका जालौन के छात्र राज ने इंटरमीडिएट में टॉप 10 में जगह बनाते हुए 9वा स्थान हासिल कर प्रतिभा दिखाई है। वहीं हर साल टॉपर्स देने वाले रामजीलाल पांडे बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा दीक्षा प्रजापति ने जिले की टॉप 10 में जगह बनाते हुए छठवां स्थान हासिल कर विद्यालय के साथ जिले का नाम रोशन किया है। इसके अलावा सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज उरई के छात्र-छात्राओं ने भी जिले की टॉप 10 सूची में अपनी जगह बनाकर विद्यालय का नाम इस बार भी रोशन किया है।
गुमनाम विद्यालयों के टॉपर्स ने पढ़ाई में किया बदलाव और परिणाम से प्रफुल्लित
उरई। ग्रामीण क्षेत्र के गुमनाम विद्यालयों के प्रदेश और जिले के टॉपर्स बच्चों ने बातचीत के दौरान बताया कि हर बार शहरी क्षेत्र खासतौर से मुख्यालय उरई में प्रदेश और जिले में टॉपर्स निकलते सबसे ज्यादा देखा करते थे। इसको लेकर पढ़ाई में बदलाव करते हुए समय बढ़ाया और विद्यालयों के गुरुजनों से मार्गदर्शन लेकर बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई की। जिसका परिणाम सामने आने पर अब खुशी है और आगे भी अच्छा पढ़ाई में प्रदर्शन करने की महत्वाकांक्षा जाग उठी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।