विजय खड़े की पत्नी के खाते से नौकर ने उड़ाए ढाई लाख
मुजफ्फरपुर में फिल्म अभिनेता विजय खड़े के घर में उनके नौकर ने चोरी की। उसने खाते से ढाई लाख रुपये निकालकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। थानेदार ने बताया कि आरोपी रुपये लौटाने के लिए...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 27 April 2025 02:16 AM

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। फिल्म अभिनेता विजय खड़े के मालीघाट स्थित घर में अकेले रह रही उनकी पत्नी की देखरेख करने वाले नौकर ने घर में चोरी कर ली और खाते से ढाई लाख रुपये निकाल लिये। वह घर से भाग रहा था, पुलिस को सूचना मिली तो उसे घेरकर पकड़ा गया। मिठनपुरा थानेदार राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि आरोपित युवक रुपये लौटाने को राजी हो गया है। उसके परिजनों ने रुपये देने के लिए रविवार तक का समय लिया है। रुपये वापस नहीं किए तो उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।