पहलगाम हमला के विरोध में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
गोमिया में शनिवार शाम सत्यम स्पोर्ट्स ट्रस्ट द्वारा पहलगाम हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च स्वांग न्यू माइंस से शुरू होकर स्वांग शिव मंदिर परिसर में समाप्त हुआ। स्थानीय लोगों ने...

गोमिया। शनिवार शाम सत्यम स्पोर्ट्स ट्रस्ट स्वांग के द्वारा पहलगाम हमले के विरोध में स्वांग गोमिया में कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च स्वांग न्यू माइंस से प्रारंभ होकर स्वांग वन बी मार्केट व कोठीटांड़ होते हुए स्वांग शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में स्थानीय व्यक्तियों ने मार्च में भाग लिया और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। मार्च के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद और शहीदों अमर रहें जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। वक्ताओं ने पाकिस्तान द्वारा लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देने की निंदा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि भारत पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों का करारा जवाब दे। कहा कि जब तक सख्त कदम नहीं उठाए जाएंगे, पाकिस्तान इस तरह की साजिशों से बाज नहीं आएगा।
सत्यम स्पोर्ट्स ट्रस्ट के सुरेन्द्र कुमार, अजय कुमार व शंकर वर्मा के अलावा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला मंत्री शिशु ठाकुर, जिला सह मंत्री महेश स्वर्णकार, यूनियन नेता शंकर पासवान, मुकेश वर्मन, शुभम कुमार, अनिल, सूरज, पंकज, शशि, रौशन, आदित्य व जगदीश समेत कई लोग उपस्थित थे। मार्च के समापन पर स्वांग शिव मंदिर परिसर में पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दो मिनट का रखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।