ड्रग्स इंस्पेक्टर ने रजौन के कई मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण।
रजौन(बांका)। निज संवाददातारजौन(बांका)। निज संवाददाता जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर शिव शंकर कुमार ने रजौन के कई मेडिकल

रजौन(बांका)। निज संवाददाता जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर शिव शंकर कुमार ने रजौन के कई मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया है। इस दौरान सहायक ड्रग्स इंस्पेक्टर रविंद्र मोहन के अलावे रजौन थाना के सहायक अवर निरीक्षक शिवलोचन पासवान, डायल 112 के जवान योगेंद्र साह, रंजीत कुमार एवं सन्नी यादव उपस्थित थे। ड्रग इंस्पेक्टर शिव शंकर कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर रजौन बाजार स्थित भवानी मेडिकल एजेंसी एवं दुर्गा मेडिकल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भवानी मेडिकल एजेंसी द्वारा करीब आधे दर्जन दवाइयों का बिल नहीं मिल सका, जबकि दुर्गा मेडिकल एजेंसी में सभी कागजात मौजूद थे। उन्होंने बताया कि किसी मेडिकल दुकान में कोई आपत्तिजनक दवाइयां नहीं पाई गई है। इधर एक मेडिकल स्टोर की कुछ दवाइयों की जांच हेतु सैंपल की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।