Inmate Attempts Suicide by Poisoning in Central Jail Critical Condition जेल में बिगड़ी कैदी की हालत, जहर खाने का शक, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsInmate Attempts Suicide by Poisoning in Central Jail Critical Condition

जेल में बिगड़ी कैदी की हालत, जहर खाने का शक

Bareily News - शनिवार को सेंट्रल जेल में एक कैदी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। 44 वर्षीय नेतराम को हत्या के मामले में सजा हुई थी। उसे जेल अस्पताल से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया। वह अब एक निजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 27 April 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on
जेल में बिगड़ी कैदी की हालत, जहर खाने का शक

सेंट्रल जेल में शनिवार दोपहर बैरक में एक कैदी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तत्काल उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसका निजी मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर पर भर्ती करके उपचार किया जा रहा है। शाहजहांपुर में थाना बंडा के गांव लुहीची में रहने वाले 44 वर्षीय नेतराम को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी। सजा के बाद नवंबर 2019 में उसे सेंट्रल जेल भेजा गया था, जहां वह द्वितीय चक्र स्थित बैरक में बंद था। जेल में उसे तीन नंबर कृषि कमान में काम करने की जिम्मेदारी दी गई थी। बताया जाता है कि पिछले चार-पांच दिन से स्वाथ्य ठीक न होने के कारण वह फार्म में काम नहीं कर रहा था और जेल अस्पताल से दवाई खा रहा था। शनिवार को भी वह जेल अस्पताल से दवाई लेकर आया और फिर दोपहर करीब एक बजे बैरक में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टी और पेट में तेज दर्द होने पर उसे जेल अस्पताल में दिखाने के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। वहां उसकी हालत गंभीर देखकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। निजी मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर पर भर्ती करके उसका उपचार किया जा रहा है। सेंट्रल जेल के जेलर नीरज कुमार ने बताया कि कैदी को उल्टी व पेट दर्द होने पर जिला अस्पताल भेजा गया था। वहां से हायर सेंटर रेफर किया है। जहर खाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।